मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया विद्यार्थियों को तोहफा, आज से शुरू हुई ये नई योजना, सभी कॉलेज छात्र-छात्राओं को मिलेगा ये लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज के छात्रों को बुधवार को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान डिजिटल ‘डिजी लॉकर’ का शुभारंभ किया है। इसके बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट को अब डिजिटल ‘डिजी लॉकर’की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में स्टूडेंट को डिजिटल लॉकर के माध्यम से अंकसूची उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं आगामी चरण में माइग्रेशन, ट्रांसक्रिप्ट, डुप्लीकेट, मार्कशीट के साथ अन्य प्रमाण पत्र डिजी लॉकर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।

google news

‘डिजी लॉकर’ सुविधा का सीएम ने किया शुभारंभ

युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिजिटल ‘डिजी लॉकर’सुविधा का रिमोट का बटन दबाकर इस योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ माता-पिता यह सोचते हैं कि बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा। मैं उनका कहना चाहता हूं कि बेटा बुढ़ापे में आपका सहारा बनेगा कि नहीं मैं यह नहीं कह सकता, लेकिन बेटी जीवन के अंतिम सांस तक आपकी सेवा करेगी। इसकी गारंटी ले सकता हूं ।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं खुशी बेटी के माध्यम से अपने सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि हम केवल मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें बाकी सब मामा पर छोड़ दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अभाव में किसी भी छात्रों की राह में धन की बाधा नहीं बनने दूंगा।

7 अप्रैल को युवाओं से संवाद करेंगे सीएम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 अप्रैल को युवा संवाद के माध्यम से प्रदेश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इस दौरान उनसे 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करने के साथ ही उनके सवालों के जवाब भी देंगे।

राजधानी भोपाल की कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कार्यक्रम में एनआईसी के माध्यम से 52 जिला मुख्यालय तथा शासकीय महाविद्यालय में स्थापित वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से 25 हजार से अधिक विद्यार्थी सीधा संवाद करेंगे। इसके साथ ही प्रदेशभर के करीब 16 लाख विद्यार्थी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। वहीं मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की सरकार काम कर रही है। जिसके लिए अब डिजिटल लॉकर का शुभारंभ किया है। जिसमें भोपाल का बरकतउल्ला विश्वविद्यालयों को नोडल बनाया गया है।

google news

डिजिटल माध्यम से छात्रों को मिलेगी ये चीजें

उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि भोपाल की यूनिवर्सिटी बरकतउल्ला द्वारा छात्रों को मार्कशीट डिजिटल लॉकर के माध्यम से दी जाएगी। उनका कहना है कि पहले चरण में अंकसूची डिजिटल लॉकर के तहत उपलब्ध कराई जाएगी इसके बाद माइग्रेशन, डुप्लीकेट मार्कशीट, ट्रांसक्रिप्ट, प्रमाण पत्र व अन्य चीजें डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।