मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा, युवा, लाडली लक्ष्मी और सहायता समूह के खाते में भेजी राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिला स्व सहायता समूह और लाडली लक्ष्मी के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि 8 मई को प्रदेशभर में लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण का महायज्ञ शुरू हो रहा है। परसवाड़ा कॉलेज में स्नातकोत्तर की परीक्षा फार्म की जाएगी। वहीं हटा में कॉलेज भी खोलने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है। इसके साथ ही स्व सहायता समूह के खाते में वसूल की गई राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान की गई है।

google news

179 ग्राम पंचायतों को किया भुगतान

आपकी जानकारी के बता दें कि 179 ग्राम पंचायतों ने नल जल कर, प्रकाश कर, संपत्ति कर एवं स्वच्छता कर की वसूली कर स्व सहायता समूह ने वसूल किया है। इसमें 15% की राशि स्व सहायता समूह के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है ।वहीं 67 लाख 52 हजार 834 रुपये वसूल किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 10 लाख 12 हजार 925 रुपये का भुगतान सांकेतिक रूप से कर दिया है।

169 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 169 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण के साथ ही भूमि पूजन भी किया है। इसके साथ ही विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्वर्गीय दिलीप भटेरे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं स्वास्थ्य शिविर में आए बेटे बेटियों का इलाज भी शिवराज सरकार के द्वारा किया जाएगा। जनता किसी भी बात की चिंता नहीं करें स्वास्थ्य शिविर में कोई भी बिना इलाज के नहीं रहेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बालाघाट के किरणापुर में स्वर्गीय दिलीप भटेरे की 15वीं पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं आजीविका मिशन की महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय दिलीप भटेरे मैं सेवा समर्पण एवं विकास की भावना थी उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।

google news

वहीं जिन बच्चों ने महामारी के दौरान अपने माता पिता को खो दिया है उन्हें हर माह 5000 पेंशन और उनके भविष्य को संवारने के लिए पढ़ाई का खर्चा भी सरकार करेगी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में महिला स्व सहायता समूह का सालाना 20000 करोड रुपए का टर्नओवर समूह से लगभग 40 लाख बहने जोड़ी है स्व सहायता समूह को सशक्त करने के लिए 3 करोड रुपए बैंक लिंकेज के माध्यम से खाते में डाले जाएंगे ।