मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा, एमपी में फिर शुरू होंगी ये 5 योजनाएं, अप्रैल-मई से इन्हें मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पंचमढ़ी में चिंतन बैठक चल रही है। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई तरह की योजना को फिर से शुरू कर दिया है। इनमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, गरीब कल्याण योजना फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इन 5 योजनाओं को अप्रैल से शुरू किया जाएगा जिसमें गरीब लोगों को लाभ मिलने के साथ ही बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां की सरकार के द्वारा 48000 करोड रुपए के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

google news

फिर शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी है। इस योजना को अलग-अलग राज्यों ने अपनाया है। यह योजना करीब 3 सालों से बंद थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। 18 अप्रैल के बाद पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए जाएगी जिसमें बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे। हवाई यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित मंत्री परिषद के सदस्य भी शामिल होंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ जन को ले जाया जाएगा। वहीं इसको लेकर अभी तैयारी की जा रही है।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश में फिर से लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का दूसरा चरण 2 मई को शुरू किया जाएगा ।इसमें हर वर्ष लाडली लक्ष्मी दिवस मनाने के साथ ही 4600000 लाडली बेटियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 2 से 11 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही गरीब कल्याण योजना 7 अप्रैल से शुरू हो रही है। यहां योजना 6 माह तक और जारी रहेगी। इसके अंतर्गत गरीबों को 10 किलो अनाज प्रति महा दिया जाएगा।

बैठक में लिए ये बड़े फैसले

मध्यप्रदेश में सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक भवन में 240000000 की लागत आएगी। इन स्कूलों में लैब स्मार्ट क्लास लाइब्रेरी समेत खेल मैदान की व्यवस्था रहेगी। वहीं 350 विद्यालयों में सीएम राईज स्कूल की परिकल्पना के आधार पर 13 जून से शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक योजना 22 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इसमें सामान्य बीमारियों के इलाज की सुविधा रहेगी जिससे बड़े अस्पतालों में भीड़ कम हो जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, फिर से शुरू हो रही है जिसमें युवा गरीब और बुजुर्गों को काफी लाभ मिलने वाला है।

google news