इंदौर में भी हुई लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा की शुरूआत, इस मंदिर में एक दिन में 5 बार होगा चालीसा का पाठ, इन मंदिरों में लगाये जायेंगे लाउडस्पीकर

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के चंद्रभागा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर के साथ हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की शुरुआत कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले मुंबई में हिंदूवादी संगठनों के अजान के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने की तर्ज पर यह शुरुआत इंदौर में हो गई है जिसमें बड़ी संख्या में हिंदूवादी और हनुमान भक्त शामिल रहे। इस दौरान जानकारी देते हुए आयोजकों का कहना है कि अब हर दिन पांच बार रामधुन, हनुमान चालीसा का पाठ और दो बार आरती लाउडस्पीकर के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही एडवोकेट अमित पांडे ने जानकारी देते हुए कहा की इसको लेकर कई दिनों से मुहिम चलाई जा रही थी। इसके बाद अब इस मुहिम को शुरू किया गया है।

google news

दरअसल मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान करने का मामला काफी उठा है। अब इसी बीच हिंदूवादी संगठनों ने भी मंदिरों हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। शनिवार को इंदौर के चंद्रभागा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ के साथ ही आरती की है। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुंचे थे।

शहर के मंदिरों में लगाएंगे लाउडस्पीकर

इस मामले को लेकर इंदौर एडवोकेट अमित पांडे का कहना है कि पूरे शहर के सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाए जायेंगे, जहां सुबह शाम भगवान की आरती लाउडस्पीकर के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और रामधुन का पाठ भी लाउडस्पीकर पर किया जाएगा। वहीं यह लाउडस्पीकर सभी मंदिरों में हिंदूवादी संगठनों और मंदिर समिति के सहयोग से लगाए जाएंगे। इस दौरान भक्त मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा, रामधुन और आरती का आनंद ले पाएंगे।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में खेड़ापति हनुमान मंदिर काफी पुराना है। इस मंदिर में रोज सुबह 9:00 बजे और रात 8:00 बजे हनुमान जी की आरती की जाती है। अब मंदिर में 5 समय लाउडस्पीकर के माध्यम से आरती करने के साथ ही रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भगवान की आरती में शामिल हो सकते हैं।

google news