इंदौर के ध्रुव ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिम्याड में रचा इतिहास, दुनियाभर के हजारों प्रतिभागियों को पछाड़कर हासिल की नंबर वन रैंकिंग

अगर किसी इंसान में काबिलियत और उस काम को करने का जुनून हो तो फिर वहां पीछे नहीं हटते है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मां अहिल्या की नगरी इंदौर में रहने वाले 12 साल के ध्रुव धाकड़ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में पहला स्थान हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है। ध्रुव ने इस प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं। दरअसल इस प्रतियोगिता के बारे में स्कूल टीचर से जानकारी मिली थी उनका कहना है कि टीचर के कहने पर उन्होंने इस ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

google news

12 साल के ध्रुव लिख चुके है 2 किताब

दरअसल इंदौर के शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले ध्रुव धाकड़ एक अच्छे लेखक भी हैं अभी तक वहां दो किताबें लिख चुके हैं। इनकी उम्र 12 साल है लेकिन हौंसले और काबिलियत में इतना दम है कि आज उन्होंने ओलंपियाड ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि ध्रुव धाकड़ की किताब क्रैस्टियन डेट क्लियर प्रकाशित की गई है। इस किताब को आप सोशल एप्स अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं। ध्रुव के पिता बताते हैं कि ध्रुव को पढ़ने का काफी शौक है। वहां जिस चीज को पड़ता है उसे कभी नहीं भूलता है। उसने बचपन से ही टैलेंट भरा हुआ है।

रूबिक पजल को मिनटों में हल करते है ध्रुव

ध्रुव को बचपन से ही किताबों से प्रेम रहा है उन्होंने दूसरी कक्षा तक की पढ़ाई मुंबई में की है। इसके बाद उनका पूरा परिवार इंदौर में शिफ्ट हो गया था। किताबें पढ़ने में कुछ नया रचने में ध्रुव की रूचि हमेशा रहती थी। इसके साथ ही शिक्षकों के सहयोग से उन्होंने लिखना शुरू किया। इसके साथ ही रूबिक क्यूब पजल सॉल्व करने का भी शौक है। वहां मिनटों में इसे हल कर सकते हैं।

हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अलग-अलग विषयों के ओलंपिक आयोजित किए गए। जैसे मैथ, केमिस्ट्री, साइंस जिसके सवाल होते हैं। उनका जवाब तय समय पर दिया जाता है। इसमें ध्रुव ने 60 में से 60 अंक हासिल किए हैं। बता दें कि इसमें 2 सेशन और 50 सवाल होते हैं। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं। पहले सेक्शन में 1 अंक के 45 सवाल होते हैं। दूसरे में 3 अंक के 5 सवाल होते हैं। 50 सवालों को इस पेपर को 60 मिनट में पूरा करना पड़ता है। ऐसे में ध्रुव ने 60 मिनट में इस पेपर को हल करते हुए 60 में से 60 अंक हासिल कर लिए हैं।

google news