मध्यप्रदेश में पेट्रोल ​डीजल के बाद लगा बिजली बिल का झटका, मई महीने में बिल में बढ़कर आयेगी इतनी राशि

मध्य प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं दूसरी और अब बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई। जिससे अब मई में नई बिजली की दरें लागू होगी। इसमें इंदौर समेत 15 जिलों में एक साथ बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।बिजली की दरें बढ़ने से आम उपभोक्ताओं की जेब पर महंगाई का डबल डोज पड़ने वाला है।

google news

15 जिलों में बढ़ेगा एक साथ बिजली बिल

मध्यप्रदेश में एक तरफ तो पेट्रोल डीजल के साथ ही खाने पीने की चीजें लगातार महंगी होती जा रही है। अभी देखे तो हरी सब्जियां भी महंगी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर बिजली की दरों ने आम व्यक्ति की कमर तोड़ कर रख दी है। बिजली के बिल में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे इंदौर उज्जैन समेत 15 जिलों में बिजली के बिल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके लिए विद्युत नियामक आयोग ने मध्य प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों को 2.60 4% दरें बढ़ाने की मंजूरी दी है।

हालांकि इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिचार्ज समेत अन्य शुल्क को मिलाकर बिजली ग्राहकों के बिलों में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। उनका कहना है कि 7 अप्रैल की रात से बिजली कंपनी के बिलिंग सॉफ्टवेयर में बढ़ी हुई दर लागू कर दी गई है। वही थ्रेडिंग और पुरानी दर पर नई दरों के अनुपात को पता लगाने पर फार्मूला तैयार करने में लगे हुए हैं। इस मामले को लेकर अधीक्षक यंत्र इंद्र कुमार शर्मा जानकारी देते हुए कहा कि 7 अप्रैल से पुरानी दर को खत्म कर दिया गया है। वहीं आगामी समय में नई दरों पर बिजली बिल तैयार किया जाएगा।

वहीं बिजली अधिकारियों के जानकारी में पता चला है कि 100 यूनिट तक के मीटर यूज़ करने वाले उपभोक्ताओं को बड़े बिजली बिल का किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा। वहीं इन उपभोक्ताओं को सरकार की तरफ से सब्सिडी का भी लाभ दिया जाएगा। वहीं 150 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 10 से 30 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसमें 200 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 50 से ज्यादा राशि जोड़ कर दी जाएगी।

google news