मध्यप्रदेश में बन रहा 6 राज्यों को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे, 7 माह में बनकर होगा तैयार, इन 87 गांवों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल फैला रहे है जिसका फायदा आने वाले समय में आम जनता को मिलने वाला है। इसके साथ ही कई उद्योग धंधों के द्वार खुलेंगे और रोजगार भी पैदा होंगे। इसी बीच एक खबर और अब सामने आई है जहां बहुत जल्द रतलाम जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है, क्योंकि 7 माह में तैयार होने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का काम तेजी से हो रहा है और यह रतलाम जिले के साईसरथुनी गांव के पास से गुजरेगा। यह देश का सबसे लंबा 8 लाइन का एक्सप्रेस वे है जो 6 राज्यों को जोड़ेगा। जिससे दिल्ली और मुंबई जाने वाले लोगों का समय की बचत के साथ बड़ी सुविधा मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे करीब 1380 किलोमीटर लंबा बन रहा है। इसका 90 किलोमीटर का हिस्सा रतलाम जिले से होकर निकल रहा है जिसमें 75 किलोमीटर रोड का काम अभी तक पूरा हो गया है। वहीं निर्माण कंपनी एनएचए अधिकारियों की माने तो अक्टूबर तक इस आठ लेन के एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो जाएगा और उसके बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा।
87 गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे
दरअसल 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे रतलाम जिले के करीब 87 गांव के बीच से होकर गुजरेगा। जिसमें पुल पुलिया का काम तेजी से किया जा रहा है। अभी तक 266 पुल पुलिया का निर्माण हो गया है। वहीं 8 लाइन पर ईसरथुनी, पलसोड़ी, धामनोद सहित कई गांवों में 90 किलोमीटर से 75 किमी रोड का काम अभी तक पूरा हो गया है। बाकी का काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही यहां पर एक टोल प्लाजा भी बन रहा है। धामनोद और नामली के पास इसको बनाया जाएगा जिसका काम अभी तक 50% पूरा हो चुका है इसमें करीब 4 महीने का समय लगेगा।
वहीं अधिकारियों की माने तो अक्टूबर 2022 तक एक्सप्रेस वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं इसमें करीब डेढ़ महीने तक ट्रैफिक का ट्रायल लिया जाएगा। उसके बाद इसका शुभारंभ होगा। अगर यह सही रहा तो इसके बाद टोल वसूली की जाएगी। वही अभी तक वाहनों से कितनी टोल वसूली की जाना है यह तय नहीं की गई है, लेकिन यह शुभारंभ के बाद ही इसकी राशि तय की जाना संभव है।