मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, अब आधी कीमत में मिलेगी मुर्रा भैंस, शिवराज सरकार करेगी ये मदद

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों को एक के बाद एक राहत देने में लगी है। एक तरफ जहां प्राकृतिक खेती के लिए देसी गाय रखने वालों को 900 रुपये प्रति महीनें के हिसाब से सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। वहीं दूसरी और अब किसानों को मुर्रा भैंस खरीदने के लिए सरकार 50 फ़ीसदी राशि का भुगतान करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में मुर्रा भैंस काफी तादात में पाई जाती है। खास तौर पर सामान्य देशों के मुकाबले इन भैंसों के द्वारा दूध भी अधिक दिया जाता है। ऐसे में अब इन भैंसों को खरीदने वाले किसानों को सरकार राहत दे रही है।

google news

भैंस खरीदने के लिए मिलेगी 50 फीसदी की मदद

दरअसल शिवराज सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश के 3 जिलों में इस प्रोजेक्ट को लांच किया गया है। जिसमें विदिशा, रायसेन और सीहोर शामिल है। इस प्रोजेक्ट के तहत अगर यह प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के किसानों के लिए भी शुरू किया जाएगा। मध्य प्रदेश के किसानों कि आय बढ़ाने के लिए शिवराज सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अब मुर्रा भैंस खरीदने वाले किसानों की मदद भी सरकार के द्वारा की जा रही है। मुर्रा भैंस खरीदने वाले किसानों को सरकार 50 फ़ीसदी तक राशि का भुगतान करेगी। ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य बन गया है। इससे पहले इस तरह का प्रोजेक्ट तेलंगना सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए लेकर आई थी।

इन किसानों को मिलेगी 75 फीसदी की सहायता

बता दें कि एक मुर्रा भैंस 12 से 15 लीटर तक दूध रोजाना देती है जबकि एक देसी भैंस का दूध सिर्फ 5 से 7 लीटर तक होता है। ऐसे में अब किसानों को सरकार की तरफ से राहत दी जा रही है। इस मामले में पशुपालन विभाग की ओर से जानकारी में बताया कि मुर्रा भैंस की कीमत 1 से सवा लाख तक होती है। ऐसे में हर कोई इस भैंस को नहीं खरीद पाता है। ऐसे में अब एससी और एसटी वर्ग के किसानों को राहत सरकार की तरफ से दी जा रही है। इन्हें 75 फ़ीसदी राशि सरकार की तरफ से भुगतान की जायेगी। वहीं सामान्य वर्ग के किसान को 5030 राशि का भुगतान भैंस खरीदने के लिए करेंगे। ऐसे में एससी, एसटी के किसानों को भैंस खरीदने के लिए सिर्फ 25 फ़ीसदी शेष राशि का भुगतान ही करना होगा।

1 साथ 2 भैंस खरीदना पड़ेगी

इसके साथ ही एक और अच्छी बात यह है कई बार किसी कारण बस भैंस मर जाती है। ऐसे में सरकार की तरफ से 3 साल में अगर भैंस मर जाती है तो उन्हें दूसरी दे दी जाएगी। इसके साथ ही एक और जानकारी किसानों के लिए जानना जरूरी है कि किसी भी किसान को एक भैंस नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें दो मुर्रा भैंस खरीदना पड़ेगी। वहीं इसका फायदा किसानों को ही होगा जिसमें एक भैंस करीब 5 महीने की प्रेग्नेंट रहेगी, जबकि दूसरी भैंस का करीब 1 महीने का बच्चा होगा जिससे कभी भी दूध की कमी नहीं आएगी।

google news

चारा पानी भी फ्री देगी सरकार

वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के पशुधन विकास निगम के एमडी डॉक्टर एचबीएस भदौरिया ने जानकारी में बताया कि किसान को भैंस को खिलाने के लिए 6 महीने का दाना चारा भी सरकार की तरफ से फ्री दिया जाएगा। वहीं 2 भैंस करीब ढाई लाख रुपए की होगी। इसके अलावा देश का बीमा ट्रांसपोर्ट और चारा भी सरकार द्वारा ही कराया जाएगा ।वहीं किसान को सिर्फ 62500 देना पड़ेंगे। शेष 187500 की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलेगी ।वहीं दूध उत्पादन किसानों की आय बढ़ेगी और घी दूध बेच सकेंगे। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट को सिर्फ 3 जिलों में ही अगस्त से शुरू किया जाएगा जिनमें विदिशा सीहोर और रायसेन शामिल है।