मध्यप्रदेश में मौजूद है ऐसे बकरे जो बकरियों की तरह देते हैं दूध, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

दूध एक ऐसा पदार्थ है जिसका उपयोग हर घर में किया जाता है बच्चों को पिलाने से लेकर चाय बनाने तक दूध का इस्तेमाल किया जाता है इतना ही नहीं आज बाजार में मिलने वाली ज्यादातर मिठाईयां दूध से ही बनती है। दूध की प्राप्ति के लिए किसानों द्वारा या फिर डेयरी फार्म चलाने वाले लोगों द्वारा भैंस गाय और बड़ी संख्या में बकरियों को पाला जाता है। क्योंकि दूध देने का काम फीमेल द्वारा ही होता है।

google news
Goat Giving MIlk Burhanpur 1

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बकरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं क्योंकि यहां बकरे बकरियों की तरह दूध देते हैं। यह जानकर आपको भी काफी ज्यादा हैरानी होगी लेकिन यह सच है। इतना ही नहीं यह बकरे पिछले 3 सालों से दूध दे रहे हैं। इनकी कीमत भी लाखों रुपए में है। तो चलो आपको बताते हैं कि यह बकरे कहां मौजूद है और कहां से लिए जा सकते हैं।

15 सालों से गोट फार्मिंग

दरअसल, यह मामला है मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गोट फार्मिंग का जहां पर बकरियों के साथ ही बकरे भी दूध दे रहे हैं इस बात की जानकारी सामने आने के बाद से ही यह बकरे काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं लोग दूर-दूर से इन्हें देखने के लिए भी आ रहे हैं। क्योंकि इस तरह का मामला पहली बार सुनने में आया है। बता दें कि फार्म हाउस को डॉ तुषार नेमाड़े पिछले 15 सालों से चला रहे हैं।

Goat Giving MIlk Burhanpur 2

उनके पास काफी मात्रा में बकरी भी मौजूद है लेकिन उनके फार्म हाउस में 4 बकरे जो कि दूध देते हैं काफी चर्चाओं में बने हुए हैं इनके नाम भी उन्होंने रखे हैं। इन चारों बकरों को उन्होंने सुल्तान, बादशाह, चाचा और बंदे नाम दिया है। इतना ही नहीं जितनी इन बकरों में खूबी है उतनी ही इनकी कीमत है। इन बकरों की कीमत 2 लाख रुपए से 4 लाख रुपए तक है। बकरों के बारे में डॉक्टर ने बताया कि इनका दूध काफी महंगा बिक रहा है जिसकी कीमत ₹300 लीटर तक है एक बकरा 250 ग्राम दूध दे देता है।

google news
Goat Giving MIlk Burhanpur 3

बता दें कि बुरहानपुर का गोट फार्मिंग हाउस काफी ज्यादा फेमस है बकरी पालन करने वाले यहां पर आकर डॉक्टर तुषार निमाड़े से सलाह भी लेते हैं। उनका सरताज नाम से फार्महाउस भी है। जिसमें बकरी पालन और बकरा पालन किया जाता है उनके पास 20 बकरे हैं तो 600 से ज्यादा बकरियां भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि यह बकरे 3 साल से दूध दे रहे हैं। जिनकी दूध की डिमांड काफी ज्यादा है। बकरी की तरह इनके भी 2 धन से जिसने दूध निकलता है।