नवरात्रि के चौथे दिन अचानक बढ़ी सोने की कीमतें, चांदी फिर फिसली, जानिए ताजा भाव

मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी था, लेकिन अचानक नवरात्रि के चौथे दिन यानी 29 सितंबर को अचानक सोने चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में गुरुवार को सोने के दामों की कीमत में 20 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4648 रुपए हैं, जबकि बुधवार को 4628 रुपए थी।

google news

22 और 24 कैरेट सोने की कीमत में बढ़ोतरी

भोपाल और इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 37184 रुपए है, जबकि बुधवार की बात करें तो 37024 रुपए थी। यानी कीमतों में सीधे 160 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4880 रुपए है, जबकि कल 4859 रुपए थी। यानी कीमतों में 21 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा अगर हम 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत की बात करें 39040 रुपए हैं, जबकि कल 38872 रुपए थी। यानी 168 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

चांदी की कीमत में 700 रुपए की गिरावट

वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो गुरुवार को 1 ग्राम चांदी की कीमत 60 रुपए, जबकि कल 60.7 रुपए थी। यानी 1 ग्राम चांदी की कीमत में 0.7 रुपए की कमी आई है। वहीं 1 किलो चांदी की बात करें तो आज 60000 रुपए है, जबकि कल 60700 रुपए थी, यानी कीमतों में 700 रुपए की कमी देखने को मिली है।

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने में अगर अंतर की बात करें तो 2 कैरेट सोना 91 प्रतिशत शुद्ध होता हैए जबकि 24 कैरेट सोना 99ण्9 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु चांदीए तांबाए जिंक मिलाकर जेवर बनाए जाते हैंए जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है इसलिए इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं।

google news