MPPSC के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, बोर्ड ने इन परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, देखें

भोपाल- 20 जुलाई 2021 को राज्य सेवा प्री एग्जाम और 25 जुलाई 2021 को राज्य वन सेवा प्री परीक्षा आयोजित की गई थी। लंबे अंतराल के बाद शनिवार को दोनों परीक्षा के परिणाम मप्र लोकसेवा आयोग ​घोषित कर दिए है। परीक्षा के परिणाम जारी करने में ओबीसी आरक्षण को लेकर देरी हुई थी, वहीं आगामी तीन माह मेंस की एग्जाम हो सकती है।

google news

बता दें कि 20 जुलाई 2021 20 जुलाई 2021 को राज्य सेवा प्री एग्जाम और 25 जुलाई 2021 को राज्य वन सेवा प्री परीक्षा आयोजित की गई थी। एमपीपीएससी ने इन दोनों परीक्षा को दो सत्रों में आयोजित किया गया था जिसमें राज्य सेवा में करीब 7 हजार 711 और राज्य वन सेवा में करीब 3 हजार 129 पदों के लिए आगामी समय में होने वाली मेंस की एग्जाम के लिए चुना गया है।

बता दें कि एमपीपीएसी द्वारा आगामी 3 महीने में मेंस की परीक्षा आयोजित की जा सकती है, लेकिन इसके लिए अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसी के साथ ही आवेदन भरने की तारीख का भी जल्द ऐलान किया जा सकता है। दरअसल एमपीपीएससी ने जो परीक्षा आयोजित की थी उसमें राज्य सेवा के लिए 260 पद आरक्षित थे वहीं वन सेवा में 111 पदों आरक्षित किए गए थे। इन पदो का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

आरक्षण विवाद के चलते यह परिणाम घोषित करने में देरी हुई है और और सभी वर्गों को पूरा लाभ देने का फार्मूला के बाद पीएससी के परिणाम के साथ दोनों परीक्षाओं में अलग—अलग वर्ग का कट ऑफ यानी चयन के न्यूनतम अंक भी जारी किए हैं। एमपीपीएससी के छात्र—छात्राओं के द्वारा काफी विरोध प्रदर्शन ​भी किए जा रहे थे आखिरकार परिणाम घोषित हो गए है जिससे विद्याथिर्यो में खुशी नजर आ रही है।

google news

MPPSC असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा 2021 Admit Card

https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2021/AdmitCard/AD21Login.aspx

MPPSC डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 Admit Card

https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2021/AdmitCard/DS19Login.aspx