कश्मीरी पंडितों को लेकर बोले- गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कश्मीर वापस जाने के लिए दिया ये ऑफर, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में रह रहे कोई भी कश्मीरी पंडित भाई-बहन कश्मीर वापस जाना चाहता है तो वहां गृह विभाग को सूचित करें। इसके लिए सरकार उनके लिए वापस जाने का इंतजाम करेंगे और उन्हें सुरक्षित कश्मीर भेजा जाएगा। दरअसल कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चा में इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाया गया है। जिसके बाद से कश्मीरी पंडित अब देश भर में विख्यात हो गए है।

google news

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

देश की सड़कों से लेकर सिनेमाघरों तक कश्मीरी पंडितों की ही चर्चा है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स के रिलीज होने के बाद कश्मीर पंडित चर्चा का विषय बन गए है। इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। कश्मीरी पंडितों को वापस भेजने को लेकर कहां अगर कोई भी कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर जाना चाहता है तो विभाग को सूचित करें। वहीं गृहमंत्री ने कांग्रेस सांसद तनखा से निवेदन करते हुए कहा कि जो वापस कश्मीर जाना चाहता है उसकी सूची दे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह बात ट्वीट कर कही है जिसमें उन्होंने विवेक तंखा को भी टेग किया है।

राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कहा कि अगर कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो सरकार उनकी मदद के लिए तैयार है। सरकार के द्वारा कश्मीरी पंडितों को भेजने की व्यवस्था के साथ सहायता भी करेगी। कश्मीरी पंडितों पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि इसमें राजनीति नहीं करना चाहिए। यह एक मानव सेवा व संवेधनाओं का मामला है इसके लिए सभी को सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा।

गृहमंत्री ने विवेक तन्खा से मांगी सूची

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पहले राज्यसभा कांग्रेस सांसद विवेक तंखा का भी बयान सामने आया था ।जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों को लेकर बयान दिया था और कहा था कि क्या सरकार ने कश्मीरी पंडितों को वापस भेजने की तैयारी की है। इसका जवाब देते हुए अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर कोई भी कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर जाना चाहता है तो उसके लिए सरकार पूरी तरह से वापस भेजने की व्यवस्था करेगी ।इसके साथ ही उन्होंने विवेक तंखा से भी वापस कश्मीर जाने वाले कश्मीरी पंडितों की सूची देने का निवेदन किया है।

google news