मध्यप्रदेश के आईआईटी स्टूडेंट को मिला 62.5 लाख का पैकेज, इंदौर पहुंची 130 कंपिनयों ने 246 विद्यार्थियों को किया जॉब ऑफर

मध्यप्रदेश में कई युवा पढ़ लिखकर हाथों में डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर के द्वारा दसवां दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। जिसमें 486 विद्यार्थियों को डिग्री का टॉपर को मेडल से सम्मानित करेंगे ।वहीं सबसे अच्छी खबर इस बार यह है कि आईआईटी स्टूडेंट को जॉब ऑफर करने के लिए 130 कंपनियां इस दीक्षांत समारोह में पहुंचेगी जिसमें आईआईटी स्टूडेंट को 62. 5 लाख का पैकेज दिया जाएगा।

google news

130 कंपनियों ने 246 विद्यार्थियों को किया जॉब ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 130 कंपनियां इस चैंपियंस प्लेसमेंट में पहुंची थी ।इन्होंने 246 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया है। 2022 बैच का हाइएस्ट पैकेज 62.5 लाख रुपए रहा है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल काकोडकर रहेंगे। वहीं अध्यक्षता आईआईटी के साथी मंडल के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर दीपक भी पाठक करेंगे वही सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में 269 बीटेक, 64 एमटेक, 88 एमएससी और एक शर्ट पीएचडी के साथ ही एमएस रिचार्ज की पढ़ाई करने वाले 4 विद्यार्थी शामिल है।

486 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

महामारी के दौरान दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया गया था। 2 साल बाद अब फिर से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह का आयोजन 2020 में ऑनलाइन मोड पर कराया गया। 2021 के दीक्षांत समारोह में सिर्फ मेडल पाने वालों को ही बुलाया गया, जबकि इस बार दीक्षांत समारोह भव्य तरीके से कराया जा रहा है। जिसमें 486 विद्यार्थियों को डिग्री टॉपरों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

इन बेच के 246 विद्यार्थियों को पसंदीदा सेक्टर में काम करने का मौका मिला है। वहीं हाईएस्ट घरेलू पैकेट 62.5 लाख सालाना और हाईएस्ट इंटरनेशनल पैकेट 48.2 लाख ऑफर किया है। देश को सेट 23.5 लाख का डोमेस्टिक पैकेज भी मिला है। इंटरनेशनल पैकेट का औसत 42.75 लाख रहा है।

google news