मध्यप्रदेश में 23 अगस्त को फिर औंधे मुंह गिरी सोने की कीमत, लगातार सोने और चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी, जानिए ताजा भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। अगर मंगलवार सोने की कीमत की बात करें तो सराफा बाजार में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4839 रुपए है, जबकि सोमवार इसकी कीमत 4879 रुपए थी। यानी कि 22 कैरेट सोने की कीमत में 40 रुपए प्रति ग्राम की कमी देखने को मिली है। मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कारोबार में सुस्ती देखी जा रही है। इसके चलते अब सोने की कीमत में गिरावट का दौर भी जारी है।

google news

इतने रुपए गिरी सोने की कीमत

अगर हम 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव राजधानी भोपाल में मंगलवार को 40648 रुपए हैं, जबकि सोमवार इसका भाव 40984 रुपए था ।इसी तरह 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 5081 रुपए है। जबकि सोमवार को इसकी कीमत 5123 रुपए थी ।ऐसे में 24 कैरेट सोने के भाव में 42 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। अगर मंगलवार को सोना आप खरीदते हैं तो कल के मुकाबले कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

चांदी के भाव में भी दिखी भारी गिरावट

ग्राम चांदी की कीमत की बात करें तो मंगलवार को इस के भाव में गिरावट देखने को मिली है। 1 ग्राम चांदी की कीमत 61.1 रुपए हैं, जबकि कल इसकी कीमत 61.3 रुपए थी। यानी कीमतों में 0.2 रुपए का अंतर देखने को मिला है। 1 किलो चांदी की छड़ 61.100 रुपए की है, जबकि सोमवार इसकी कीमत 61300 थी। यानी की कीमतों में सीधा 200 रुपए का अंतर देखने को मिला है।

22 कैरेट 24 कैरेट सोने में है ये अंतर

अब हम आपको 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने में अंतर बता देते हैं। 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध पाया जाता है, जबकि 22 कैरेट करीब 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट सोने से जेवरात बनाए जाते हैं ।जिसमें 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे चांदी, तांबा, जिंक, मिलाया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोने से जेवरात तैयार नहीं किए जा सकते हैं, क्योंकि यह सोना पूरी तरह से शुद्ध पाया जाता है। अधिकतर दुकानों पर आपको 22 कैरेट सोना ही देखने को मिलेगा।

google news