भारतीय रेलवे यात्रियों की आई मौज, अब चलती ट्रेन में कार्ड से पेमेंट करके बनवा सकेंगे टिकट, जानिए नया नियम

भारतीय रेलवे समय-समय पर नियमों में कई तरह के बदलाव करता रहता है। ऐसे में रेलवे के द्वारा अब यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी गई है ।अगर आपको जल्दी में कहीं जाना होता है और अचानक ट्रेन आ जाए, लेकिन अगर आपने टिकट नहीं बनवाया है तो यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्री अगर ट्रेन में इमरजेंसी टिकट नहीं करवाएंगे तो उन्हें कार्ड से पेमेंट करने पर तुरंत टिकट मिल जाएगा। इस तरह की सुविधा से रेलवे यात्रियों के ऊपर लगने वाले फाइन नहीं लगेगा।

google news

रेलवे ने पीओएस मशीन की अपग्रेड

दरअसल रेलवे के द्वारा समय-समय पर कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। रेलवे में टीटीई के पास मौजूद पीओएस मशीन को अपग्रेड कर दिया है जिसमें अब 4G सिम लगी रहेगी। इसके पहले टीटीई के पास मात्र 2G सिम वाली मशीन ही उपलब्ध रहती थी, लेकिन अब 36000 से अधिक मशीनों में 4G सिम लगाया गया है। इस मशीन से यात्री जुर्माने के रूप में या फिर अतिरिक्त किराया का डिजिटल भुगतान कराकर इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

इन ट्रेनों में पहले से मिल रही सुविधा

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं, लेकिन जल्दी में अगर ट्रेन आ जाए तो आपने टिकट नहीं करवाया तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। उस ट्रेन में चले जाए इसके बाद ट्रेन में ही पीओएस मशीन के द्वारा टीटीई कार्ड से पेमेंट कर आपका टिकट बना देगा। पीओएस मशीन को अपग्रेड किया जा रहा है जिससे सबसे ज्यादा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जिनके पास टिकट नहीं होता है उन्हें जुर्माने के तौर पर किस देना होता था, लेकिन मशीन के अपडेट हो जाने के बाद यात्री अब अपने कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजधानी और शताब्दी ट्रेन में रेलवे स्टाफ का प्लेट मशीन पहले की दी जा चुकी है ।एक्सप्रेस ट्रेनों के टीवी का भी या मशीन है दी जाएगी ।अगले कुछ महीनों में सभी मशीनों में 4G सिम लगा दी जाएगी।

अगर किसी यात्री ने टिकट नहीं करवाया तो वहां पीओएस मशीन के द्वारा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ ही अन्य कारणों से भुगतान कर सकते हैं। रेलवे के द्वारा इस सुविधा को बढ़ते डिजिटल पेमेंट के लिए शुरू किया गया है। ऐसे में ट्रेन में अब खाने पीने की चीजों के लिए भी कार्ड से ही पेमेंट करना पड़ेगा।

google news