इंदौर की सड़क कनेक्टिविटी होगी बेहतर, जल्द इन जिलों को आपस में जोड़ेगी ये फोरलेन, जानें कब होगा भूमिपूजन

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता के साथ ही अब सड़क कनेक्टिविटी में बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इसके लिए इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी लगातार सक्रिय नजर आ रहे है और कई महत्वपूर्ण रोड प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करते हैं। जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिल सके। बीते दिनों ही मध्य प्रदेश को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा सड़कों की सौगात दी गई थी। इस बीच 29 मई रविवार को कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल जुडेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंदौर आने का न्योता दिया है।

google news

1,163 करोड़ रुपए आयेगा बजट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार सांसद शंकर लालवानी के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच अब इंदौर के तेजाजी नगर चौराहे से बलवाड़ा होते हुए बुरहानपुर तक नेशनल हाईवे के फोरलेन निर्माण का कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा। इस नेशनल हाईवे को बनाने में बजट करीब 1163 करोड़ रुपए आएगा। वहीं इसके अलावा तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक रोड स्ट्रैथिंग के लिए 31.54 करोड रुपए के कार्य की शुरुआत की जाएगी।

इंदौर-हरदा फोरलेन में आयेगी इतनी लागत

इसके अलावा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को एक और सौगात मिलने वाली है। जिसमें इंदौर हरदा फोरलेन नेशनल हाईवे का काम भी किया जाएगा। इसकी लागत करीब 1012 करोड़ रुपए आएगी। वहीं इंदौर की हरदा बैतूल होते हुए नागपुर तक सड़क के बनने से सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा इंदौर के राऊ जंक्शन पर अक्सर जाम की स्थिति देखने को मिलती है, लेकिन आगामी समय में ना जाम लगेगा ना ही दुर्घटना का भय बना रहेगा। लंबे समय से लोगों के द्वारा यहां पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा 44 करोड रुपए की राशि से बनने वाले ऑनलाइन फ्लाईओवर का भी भूमि पूजन किया जाएगा। वहीं इंदौर बायपास पर सर्विस रोड की खराब हालत के कारण नागरिकों को काफी समस्या आती है।

फोनलेन के बनने से खुलेंगे व्यापार के द्वार

बता दें कि एनएचएआई 43 रुपए की राशि इंदौर नगर निगम को देगी। इससे सर्विस रोड का मैनेजमेंट बेहतर ढंग से कराया जा सके। शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। वहीं 3 सालों से लगातार नितिन गडकरी के द्वारा इन विषयों का निवेदन कर रहे हैं और उन योजनाओं ने अब मूर्त रूप ले लिया है। इस सड़क के बन जाने से बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर से होते हुए इच्छापुर तक की सड़क और इंदौर से हरदा, बैतूल से नागपुर की सड़क की कनेक्टिविटी बनने के साथ इंदौर के पास फायदा होगा उसके साथ ही उद्योग धंधे के साथ ही विकास की गति बढ़ेगी।

google news