हनुमान जन्मोत्सव पर ‘महावीर’ की भक्ति में नजर आए कमलनाथ, मध्यप्रदेश के इस मंदिर में की पूजा अर्चना, बीजेपी ने कसा तंज

देशभर में 16 अप्रैल यानी शनिवार को भगवान हनुमान का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस भगवान हनुमान जी की भक्ति में रंगी हुई नजर आ रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गधा यात्रा का आयोजन किया है जिसे लेकर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस की गधा यात्रा पर बीजेपी ने तंज कसा और कहा कि कांग्रेस सिर्फ सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति कर रही है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के हनुमान प्रेम को फर्जी बताते हुए कहा कि चुनाव में फायदा लेने के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है।

google news

बीजेपी ने बताया चुनावी एजेंडा

दरअसल मध्यप्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कांग्रेस के द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस पर बीजेपी ने जमकर हमला बोलते हुए फर्जी हिंदू बताया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का यह सिर्फ राजनीतिक एजेंडा है। प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस यात्रा में दिग्विजय सिंह को भी शामिल करें जिसमें दिग्विजय सिंह आगे चले और उनके पीछे कांग्रेस कार्यकर्ता चले। इसी के साथ उन्होंने चुनाव आते ही हनुमान जी को याद करने के आरोप लगाए हैं।

फिर कांग्रेस ने दिया ये जवाब

बीजेपी के द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने की पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ को हनुमान जी का सबसे बड़ा भक्त बताया है। उनका कहना है कि बीजेपी हिंदू और हिंदू देवी देवताओं पर अपना कॉपीराइट समझती है। वहीं जब कोई भगवान की आराधना करता है तो उन्हें दुख होता है।

छिंदवाड़ा में की कमलनाथ ने पूजा अर्चना

शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे हैं। बीजेपी जहां एक तरफ भगवान राम की भक्ती में लगी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी अब सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती नजर आ रही है। नवरात्रि के मौके पर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड, रामलीला जैसे आयोजन किए थे। वहीं हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर भी आयोजन किए जा रहे हैं।

google news