MP: युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी तैयारी, 29 मार्च को कार्यक्रम आयोजित करेगी शिवराज सरकार, ये युवा होंगे लाभान्वित

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी विकट हो गई है। अब ऐसे में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए शिवराज सरकार तैयारी में लगी है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 मार्च को प्रदेश भर में रोजगार दिवस मनाने को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने की बात कहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है। स्वरोजगार योजना चलाकर हर महा रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है।

google news

24 मार्च को होगी राज्य स्तरीय समिति की बैठक

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां की 24 मार्च को राज्य स्तरीय समिति की बैठक की जाएगी। जिसमें स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन में कमी ना रहे और इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में स्वरोजगार योजना की जिला बार समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत आगामी साल तक करीब एक लाख हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है।

इन जिलों में इतने लोगों को मिला रोजगार

इसके साथ ही नगरी विकास पंचायत एवं ग्रामीण विकास में लघु और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयुक्त प्रयासों से रोजगार दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही है। गौरतलब है कि 25 फरवरी 2022 को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले समेत कई जिलों में स्वरोजगार योजना के तहत अलग-अलग जिलों में कई युवाओं को लाभ मिला है। जिसमें जबलपुर 23 हजार, इंदौर 36 हजार, सतना 21000 और ग्वालियर और सागर जिले में 20-20 हजार युवा को इस योजना से लाभान्वित हुए है।

अभी तक 5 लाख युवाओं को मिला रोजगार

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं में अलीराजपुर, सिंगरौली अन्य जिलों में हितग्राहियों को लाभान्वित करने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर 1 लाख हितग्राहियों को लाभ मिला है। जिसमें 12 जनवरी को हुए स्वरोजगार दिवस के तहत करीब 5 लाख युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार ने रोजगार दिया है। इसके साथ ही 2 माह के अंदर करीब 11 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने में सफलता प्राप्त हुई है।

google news