MP: हमीदिया अस्पताल में सोमवार से डाक्टर्स की काम बंद हड़ताल, ये मांग पूरी नहीं होने तक नहीं करेंगे काम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों को बकाया एरियर नहीं मिला है जिसकी वजह से अब उन्होंने हड़ताल का रुख अपनाने का मन बना लिया है। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशान होना पड़ सकता है। हालांकि हड़ताल पूरे दिन की नहीं होगी, लेकिन डॉक्टर मांग पूरी नहीं होने तक रोजाना ओपीडी में काम बंद कर हड़ताल करेंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है, जहां ओपीडी में दोपहर 1 से 2 बजे तक काम नहीं किया गया जबकि समय अवधि से पहले और बाद के समय में काम चालू रहा है।

google news

हड़ताल की वजह से मरीज होंगे परेशान

दरअसल राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर जाने वाले है। इनकी हड़ताल की वजह से मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशान होना पड़ सकता है। गांधी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मालवीय ने कहा की मरीज और उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानियों से नहीं जूझना पड़े इसके लिए सीधे तौर पर काम बंद हड़ताल नहीं की जा रही है। हड़ताल पूरे दिन की करते हुए पहले दिन 1 घंटा, उसके अगले दिन 2 घंटे, उसके अगले दिन 3 घंटे हड़ताल की जाएगी। इस बीच हॉस्पिटल का काम पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो यहां निरंतर आगे बढ़ती जाएगी।

इस मामले को लेकर अस्पताल के डॉक्टर राकेश मालवीय से बात की गई तो उनका कहना है कि आंदोलन को शुरू हुए 3 दिन हो चुके हैं। उन्होंने पहले दिन आंखों पर काली पट्टी बांधकर काम किया। लेकिन सरकार और उनके अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने ना तो बात की और ना ही कोई आश्वासन मिला है। इसके बाद उन्होंने सोमवार से हड़ताल का रुख अपनाने का मन बना लिया है, लेकिन हड़ताल की वजह से किसी मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए हड़ताल पूरे दिन नहीं रहेगी।

जानिए हर दिन मरीज पहुंचते है अस्पताल

आपकी जानकारी के लिए बता दें राजधानी भोपाल की हमीदिया अस्पताल में हर दिन करीब डेढ़ हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें कुछ राजधानी भोपाल के होते हैं वहीं कई जिले से मरीज इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में डॉक्टर की हड़ताल के चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि जिस तरह की हड़ताल की जा रही है उससे लग रहा है कि कहीं ना कहीं मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। फिलहाल डॉक्टरों का भी कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो हड़ताल आगे बढ़ती जाएगी।

google news