MP: देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां अनपढ़ नहीं बल्कि बीटेक पास युवतियां बेच रहीं चाय, मिलेगी ये सुविधा

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह की व्यवस्था के सुधार में लगा है। कई बार जब हम ट्रेन में सफर करते हैं तो साथ खाने पीने की चीजें ले जाते हैं। इसके साथ ही हो सके तो चाय थरमस में भरकर ले जाते है, लेकिन अब यात्रियों की परेशानी को समझते हुए भारतीय रेलवे ने खानपान की व्यवस्था को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अच्छी खाने पीने की व्यवस्था मिल सकेगी, क्योंकि कई बार रेलवे यात्रियों को ठंडी चाय, बांसी समोसे खाने को मजबूर खोना पड़ता है, लेकिन अब पश्चिम मध्य रेलवे की भोपाल रेलवे स्टेशन पर नई सुविधा शुरू की गई है।

google news

दरअसल राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर नई सुविधा ‘ऑन पेमेंट’ शुरू की गई है,जिसमें यात्रियों को अच्छी क्वालिटी की चाय के साथ ही खाने पीने की चीजें मिलेगी। खास बात यह है की यहां पर उच्च शिक्षित युवतियों को यात्रियों की सेवा में रखा गया है जो यात्रियों के स्वाद के अनुरूप बेहतर चाय उपलब्ध करवाएंगे। वहीं नई सुविधा ‘आन पेमेंट’ के शुरू हो जाने से लोगों को परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा और इस तरह का यह प्रयास भारतीय रेलवे के लिए बड़ा कारगर साबित हो सकता है।

सेंसर मशीन बताती है चाय की क्वालिटी

चाय बनाने के लिए उच्च शिक्षित युवतियों को काम पर रखा गया ।है जिनमें बीटेक पास लड़कियां चाय बेच रही है। खास बात यह है कि जब युवतियां चाय बनाती है तो ‘आन पेमेंट’ व्यवस्था में चाय की क्वालिटी को मशीन के द्वारा चेक की जाती है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो बेंडर युवतियां चाय बनाने के लिए एक्ट्रेस पानी का इस्तेमाल करती है। इसके बाद उस चाय को मशीन में चेक किया जाता है। जिससे यह पता चल जाता है कि यह चाय किस क्वालिटी की है।

भारतीय रेलवे ने इ​सलिए उठाया ये कदम

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय रेलवे ने एक कंपनी के जरिए इन युवतियों को चाय बनाने का काम सौंपा है। यह युवतियां रेलवे स्टेशनों और पैंट्री कार में बड़ी अमानत राशि जमा कर सेवा देती है। भारतीय रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि कई बार दूध में केमिकल मिलाकर बेचने का मामला सामने आया था। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले रेलवे टॉयलेट के पानी से चाय बनाकर यात्रियों को पिलाई जा रही थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसके बाद रेलवे प्रबंधन अपनी छवि को सुधारने के लिए अब इस तरह का कदम उठा रहा है।

google news