MP: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से जम्मू के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा, मिलेगी ये सुविधा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को एक और सौगात मिली है। दरअसल मां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत भरी खबर है बताया जा रहा है कि इंदौर से जम्मू के लिए अब सीधी फ्लाइट शुरू कर दी गई है जिससे यात्री और पर्यटन के लिए कश्मीर जाने वालों को बड़ा लाभ मिलेगा। 2 साल तक कोरोना महामारी की वजह से बंद हुई फ्लाइट को अब वापस शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसी बीच अब एक खबर और सामने आई है जहां इंदौर से सीधे जम्मू के लिए उड़ान शुरू हो गई है।

google news

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से इंदौर और जम्मू के बीच नई हवाई सेवा प्रारंभ हुई। इस नई फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल शामिल हुए.. जबकि इंदौर में हुए कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और अन्य नेतागण शामिल हुए।

मंत्री सिलावट ने सिंधिया का किया आभार व्यक्त

इंदौर से लगातार अलग अलग शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है.. और अब इंदौर से जम्मू फ्लाइट का शुभारंभ किया गया। इस फ्लाइट के शुरू होने से बड़ी संख्या में भक्त वैष्णो देवी दर्शन और पर्यटन के लिए कश्मीर आ-जा सकेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने सिलिकॉन सिटी निवासी प्रीति शर्मा को फ्लाइट का पहला बोर्डिंग पास दिया। इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट ने नई हवाई सेवा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरु होने से धर्म प्रेमी जनता और पर्यटकों को सीधा लाभ मिलेगा।

मालवा के लोगों को सीधी फ्लाइट की सौगात

कार्यक्रम में मौजूद सांसद शंकर लालवानी ने भी सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार माना.. उन्होंने कहा कि वे जब भी यात्रा करते है तो यात्रियों से सकारात्मक फीडबैक मिलता है। फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद लालवानी और मंत्री सिलावट के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य भी मौजूद थे। इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर और मालवा के लोगों को जम्मू कश्मीर के लिए सीधी फ्लाइट की सौगात मिली है.. आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

google news

दरअसल महामारी की वजह से देश में सभी उड़ाने बंद हो गई थी लेकिन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को सभी उड़ानों को शुरू कर दिया जिसके बाद अब यात्रीगण विदेशों में आ जा सकते हैं लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को भी बड़ी सौगात मिली इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू की गई है जिससे मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों और कश्मीर की वादियों का आनंद लेने वाले पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा।

MP: इस जगह लगा देश का सबसे वजनी महाघंटा, 15 दिन में मुस्लिम मिस्त्री ने किया स्थापित

बता दे की सांसद शंकर लालवानी मंत्री तुलसी सिलावट पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने फ्लाइट का शुभारंभ किया है इसके साथ ही प्रीति शर्मा को बोर्डिंग पास भी दिया गया है जिसमें वहां इंदौर से सीधे जम्मू के लिए उड़ान भरेगी और अकेले ही माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू जा रही है बता दे आगामी समय में गर्मी मैं अवकाश आने वाले हैं जिसमें शहरवासी आसानी से इंदौर से जम्मू जाकर मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते है