इंदौरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जुलाई से शुरू हो रही है ये खास 10 उड़ाने, मिलेगा ये फायदा

देश में स्वच्छता का तमगा हासिल कर चुका इंदौर हर क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करते जा रहा है। एक और जहां इंदौर को सड़कों की सौगात मिल रही है। वहीं अब इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट को एक और सौगात दी जा रही है। दरअसल इंदौर के एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली उड़ानों का आंकड़ा बढ़ाया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि जुलाई में इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट से 10 और उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसको लेकर उड़ान कंपनियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना जारी कर दी है। अगर ऐसा हुआ तो इंदौर वासियों को काफी फायदा मिलेगा।

google news

1 अप्रैल से चल रहा रनवे नवीनिकरण का काम

दरअसल इंदौर का देवी अहिल्या होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल जहां से दुबई तक फ्लाइट चलाई जा रही हैं। अभी एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल 2022 से नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है, जहां रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच उड़ाने बंद कर दी गई थी, लेकिन अब जैसे ही रनवे का काम खत्म होगा फिर से उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा जिससे यात्रियों को रात के समय में भी सफर का फायदा मिलेगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग और मुड़कर वापस आने के लिए रनवे के टर्न पैड चौड़ीकरण का काम 1 अप्रैल से किया जा रहा था जिसकी वजह से 14 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हो रही थी।

इस वजह से 10 उड़ाने हो गई बंद

इसी बीच अब इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर चल रहे नवीनीकरण की वजह से 10 उड़ानें बंद हो गई थी, लेकिन अब इसका काम जैसे ही पूरा होगा फिर से इन उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि जून के आखिरी सप्ताह तक इसका काम पूरा हो जाएगा इसके बाद इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट 24 घंटे संचालित होगा एलाइंस में इसको लेकर एक पत्र लिखा है और उन्होंने जल्दी उड़ानें शुरू करने की बात कही है संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही सूरत चंडीगढ़ जोधपुर व अन्य शहरों की ओर आने शुरू हो जाएगी। वहीं वर्तमान की बात करें तो एयरपोर्ट से साप्ताहिक सहित प्रतिदिन 70 वाणिज्यिक उड़ाने चलाई जा रही है।

इन शहरों के लिए जाती है सीधी उड़ानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इंदौर वासियों को एक और सौगात मिली थी, जहां इंदौर से सीधे जम्मू कश्मीर के लिए उड़ान शुरू की गई थी अभी जिस जगह पर सीधी उड़ानें शुरू की गई है। उनमें बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा, नागपुर, पुणे, किशनगढ़, जयपुर, ग्वालियर, जबलपुर, प्रयागराज, अहमदाबाद, दुबई यहां पर इंदौर से सीधी उड़ाने मिल जाती है जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

google news