MP: IAS नियाज खान का फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर से सामना, ट्वीट कर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये चैलेंज

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इसके बाद से काफी सुर्खिया बटोर रही है। फिल्म लोगों को काफी पसंद आने के साथ ही कमाई के मामले में भी 150 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। वहीं फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। एक और जहां मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने से मना कर दिया है वहीं दूसरी ओर फिल्म ‘द कश्मीर की कमाई को लेकर ट्वीट कर सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर चर्चा में है। इस बार नियाज खान का सीधा सामना फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से हुआ है। जिसमें उन्होंने आईएएस नियाज खान को चैलेंज देते हुए कहा कि भोपाल आ रहा हूं वक्त दीजिए।

google news

दरअसल कुछ दिनों पहले फिल्म की कमाई को लेकर आईएएस नियाज खान ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा.. फिल्म ने डेढ़ सौ करोड़ तक की कमाई कर ली है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है और उनकी भावनाओं को बहुत ही सम्मान इस फिल्म के द्वारा मिला है। अच्छा होगा कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म से हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके घर खर्च में लगाए। इसके बाद नियाज खान काफी चर्चा में रहे हैं। वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इसका जवाब देते हुए उन्हें खुली चुनौती दे डाली है।

विवेक अग्निहोत्री का करारा जवाब

आईएएस नियाज खान द्वारा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की डेढ़ सौ करोड़ तक की कमाई पहुंचने को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसका अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने आईएएस खान को जवाब देते हुए लिखा.. नियाज खान साहब 25 को भोपाल आ रहा हूं.. मुझे मिलने का समय दीजिए ताकि हम मदद करने के बारे में बातचीत कर सके। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने अपने जवाब में नियाज खान पर करा तंज कसते हुए कहा कि अब हम चर्चा इस बात पर भी करेंगे कि आखिर आप अपने नोबेल से मिलने वाली रॉयल्टी और आईएएस के पावर से कैसे कश्मीरी पंडितों की मदद कर पाते है।

नियाज खान ने लिखे अभी तक 7 नोबेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस नियाज खान अब तक 7 नोबेल लिख चुके हैं। नियाज खान आईएएस अधिकारी है, लेकिन अक्सर विवादों में नजर आते हैं। अब एक बार फिर ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विवादों में नजर आ रहे है। इनका एक ट्वीट से काफी चर्चा में है। इन्होंने कुछ दिनों पहले भी एक विवादित ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार पर एक किताब लिखने की बात कहीं और लिखा.. इसके लिए निर्माता चाहिए जो ​’द कश्मीर फाइल्स जैसे फिल्म बना सके। इस ट्वीट के बाद भाजपा के नेताओं ने काफी तंज कसा है।

google news