MP: बजट में इंदौर को मिली बड़ी सौगात, इस जगह बनेगा नया इंडस्ट्रियल एरिया, ये कंपनियां करेगी निवेश, 5 हजार रोजगार होंगे उपलब्ध

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान अपना बजट पेश किया है। इस बजट में युवा वर्ग से लेकर हर वर्ग का ध्यान रखा है इसके साथ ही इंदौर को भी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल इंदौर से 30 किलोमीटर दूर मोहना में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की गई है। यहां आर्थिक राजधानी इंदौर में पीथमपुर और सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के बाद तीसरे नंबर का औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा इसमें कई लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही इसमें करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा।

google news

मोहना में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

दरअसल मध्य प्रदेश कि शिवराज सरकार ने बुधवार को अपने कार्यकाल का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए युवा महिला समेत हर वर्ग को कई तरह की सौगात दी है। इसी बीच मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को भी इस बजट में बड़ी सौगात मिली है। इंदौर से 30 किलोमीटर की दूरी पर मोहना में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा। यह क्षेत्र तीसरा औद्योगिक क्षेत्र है इससे पहले पीथमपुर और सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में ऐसे दो इंडस्ट्री एरिया पहले से हैं।

5 हजार लोगों को उपलब्ध होंगे रोजगार

मोहना में नया औद्योगिक क्षेत्र बन जाने की वजह से कई युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा देपालपुर तहसील के मोहना गांव में अब नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा। क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र क्षेत्र स्थापित होने से करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही 1 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर सकेंगे।

गौरतलब है कि जनवरी 2022 में इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के ग्राम मोहना में कई कंपनियों ने निवेश करने के लिए जमीन खरीद रख ली है। अब इस जगह पर बजट में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा भी हो गई है। ऐसे में बाकी 200 करोड़ रूपीस का निवेश करने वाली कंपनियां आ रही है। वहीं बाकी खाली जमीनों को खरीदने के लिए कंपनियों के आवेदन एमपीआईडीसी के पास आ चुके हैं। जिसके बाद इन जमीनों को खरीद कर यहां कई कंपनियां निवेश करेगी। कई कंपनियों के यहां पर आ जाने से कई लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे।

google news