MP Nikay Chunav Result 2022: जेल में बंद प्रत्याशी ने भाजपा के कद्दावर नेता चंदू शिंदे को दी करारी मात, चुनाव से पहले हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश में 6 जुलाई को हुए नगरी निकाय चुनाव के परिणाम 17 जुलाई रविवार घोषित कर दिए गए हैं। इस बार प्रदेश भर में बीजेपी का दबदबा बना रहा है ।बीजेपी ने सभी जिलों में भारी बहु मतों से जीत हासिल की है ।इसी तरह अगर आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने 85 वार्ड में से 64 वार्डों में बाजी मारी है। वहीं 19 में कांग्रेस के पार्षद बने हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस बार महापौर के रूप में पुष्यमित्र भार्गव संजय शुक्ला के सामने खड़े थे। जिसमें उन्होंने 133000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की है।

google news

जेल में बंद भदौरिया ने भारी मतों से जीतें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम से पहला चुनाव परिणाम 2 नंबर विधानसभा के वार्ड नंबर 22 से आया, जहां पर बीजेपी प्रत्याशी चंदू शिंदे की हार के रूप में सामने आया है। चंदू को जेल में बंद कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदोरिया ने हरा दिया है। राजू भदोरिया डेढ़ हजार से अधिक मतों से जीते और चंदू को शिकस्त दी है। सभी लोगों की नजर इसी बात पर टिकी थी और आखिर ऐसा ही हुआ है ।परिणाम जो आया वह भाजपा के खिलाफ ही आया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजू भदोरिया किसी विवाद के चलते कुछ दिनों पहले जेल चले गए थे ।इसके बाद भी उन्होंने जेल में रहकर चुनाव लड़ा ।है इसमें बीजेपी प्रत्याशी चंदू शिंदे को डेढ़ हजार से अधिक मतों से राजू भदोरिया ने हरा दिया है ।इस परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी थी और आखिरकार ऐसा ही हुआ दोपहर 2:00 बजे तक मुन्ना लाल यादव अपने प्रतिद्वंदी गब्बू यादव से पीछे चल रहे थे हालांकि इंदौर में बीजेपी ने बाजी मार ली है।

पुष्यमित्र ने संजय शुक्ला को हराया

महापौर और पार्षदों के लिए मतगणना सुबह 9:00 बजे शुरू हुई। महापौर पद के लिए भाजपा के पुष्यमित्र का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से हुआ। संजय शुक्ला जोकि महामारी के दौर में जनता के बीच में काफी सेवा कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जनता का विश्वास नहीं जीत पाए हैं। पुष्यमित्र भार्गव ने संजीव शुक्ला को हरा दिया है। हालांकि 85 वादों के हुए चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मतगणना में भाजपा के पुष्पमित्र भार्गव शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे जबकि कांग्रेस पीछे चल रही थी। पुष्य मित्र भार्गव बीजेपी के अभी तक जितने भी महापौर आए है उनमें से पहले युवा चेहरा रहे है। बता दें कि पुष्यमित्र भार्गव 1 लाख 33 हजार 497 मतो से जीते है जबकि संजय शुक्ला की करारी हार हुई है।

google news