रोहन यादव में दिखती है नीरज चोपड़ा की छवि, भाला फेंकते हुए वीडियो ने सभी को किया हैरान

भारत में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता होगा। इन्होंने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल जीताया था। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर शख्सियत ने उन्हें बधाई दी थी। ऐसे ही एक भारत के उभरते खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा धमाल मचा रहा है। 15 साल के रोहन यादव का इस समय जैवलिन थ्रो करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर किसी को नीरज चोपड़ा की याद आ गई है नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था।

google news

अगर मन कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश हो तो रास्ते में कितने भी कठिनाईया क्यों ना आ जा जाये व्यक्ति उससे भी निकल जाता है। ऐसे ही एक भारत के उभरते 15 साल के रोहन यादव है जो इस समय सोशल मीडिया पर खुब सुर्खिया बटोर रहे है। रोहन यादव का इस समय जैवलिन थ्रो करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे फटी-फटी रह गई है और हर किसी को निरज चौपड़ा की याद आ गई है।

रोहन के कोच बोले जल्द बन सकते हैं नीरज चोपड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जौनपुर के मछली शहर ब्लॉक स्थित एक छोटे से गांव दरिया अदारी में रहने वाले रोहन यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जैवलिन थ्रो करते हुए रोहन नजर आ रहा है। रोहन यादव के पिता भी एक मैराथन धावक रहे रोहन के कोच माइकल मुसेलमैन ने ट्विटर पर रोहन के भाला फेंकते हुए वीडियो वायरल किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़का 4 से 6 साल में नीरज चोपड़ा बन सकता है और 1 दिन फिर भारत को एक गोल्ड मैडल जीता सकता है।

इन लोगों से मिली प्रेरणा

रोहन यादव को उनके पिता और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से प्रेरणा मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली, बंगलुरु मुंबई, समेत कई शहरों में हापौर फुल मैराथन में 60 पदक जीत चुके सभाजीत अपने तीनों बेटों को भाला फेंक में स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल तक पहुंचा चुके हैं।

google news

इतने घंटे अभ्यास में बहाते हैं पसीना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहन यादव ऐसे ही युवा खिलाड़ी नहीं है बल्कि वह प्रतिदिन 2 से 3 घंटे तक पसीना बहाते हैं रोहन की मां पुष्पा देवी की माने तो बच्चे देश के लिए खेलते हुए देखना चाहिए ताकि उनका नाम रोशन हो सके इसके साथ ही रोहन यादव के बड़े भाई इंटरनेशनल गेम खेलने की तैयारी में लगे। माइकल माइकल मुसेलमैन से ऑनलाइन संपर्क किया था जो कि निशुल्क ट्रेनिंग दे रहा है।