ब्याव शादी के दौर से पहले 7वें आसमान से गिरा सोना, अब 29531 रुपया में खरीदें एक तोला, जाने ताजा रेट

Gold Price Today : इस फेस्टिवल सीजन में सबसे कीमती धातु सोने और चांदी की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई ऐसे में लोगों ने खूब सोना और चांदी खरीदा है आने वाले समय में भी सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिल सकती है। रक्षाबंधन से ही सोने और चांदी के बाजार में भीड़ देखने को मिल जाती है ऐसे में लगातार गिरती हुई कीमत का लोग भी जम कर फायदा उठा रहे हैं।

google news
Gold Price Today

वहीं अब दीपावली के बाद देव दीपावली से पहले भी सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि देव दीपावली के बाद सही शादी विवाह का दौर भी चालू हो जाता है ऐसे में सोने की लगातार गिरती कीमत लोगों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि शादी ब्याह में ज्यादातर सोने और चांदी की रकम का उपयोग किया जाता है और ऐसे सीजन में बाजार काफी गुलजार नजर आते हैं।

बता दें कि एक समय सोने और चांदी की कीमत लगातार आसमान छू रही थी। लेकिन अब धीरे-धीरे सातवें आसमान से दोनों ही कीमती धातु की कीमत लगातार नीचे गिरती जा रही है देखा जाए तो सोना all-time हाई से 5700 तो वहीं चांदी 22600 रुपये से भी ज्यादा सस्ता है। जोकि सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए काफी शुभ संकेत है और ब्याव शादी के दौर में इतने कम भाव में यह रकम कौन नहीं खरीदना चाहेगा।

आगे कैसी रहेगी सोने की कीमत

वहीं बात की जाए कारोबारी दिन की तो सोने में कारोबार दिन बंद होने के समय में भी गिरावट दर्ज की गई थी ऐसे में जैसे ही सोमवार को बाजार खुला उसके बाद भी सोने में गिरावट दर्ज की गई थी। सोना 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये पर बंद हुआ था। इतना ही नहीं मंगलवार और बुधवार को भी सोने में गिरावट ही देखने को मिली चांदी की बात की जाए तो चांदी भी 69 रुपये सस्ती होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

google news

गौरतलब है कि कम डिमांड होने के चलते दोनों कीमती धातुओं में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 24 कैरेट सोना 22 रूपए सस्ता होकर 50480 रुपये, तो वहीं 14 कैरेट सोना भी सस्ता हुआ है इसे तो आप 29531 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से खरीद सकते हैं। बता दें कि लगातार गिर रहे दामों को देखते हुए लोगों के बीच में भी इन कीमती धातुओं को खरीदने को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा बनी हुई है। सोना और चांदी खरीदने का यह एकदम सही समय है।