अब मध्यप्रदेश में आपके बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार इंग्लिश, 17 जून से खुल रहे 275 नए स्कूल, मिलेगी आधुनिक सुविधा

मध्य प्रदेश में कई सरकारी स्कूल है, लेकिन कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की वजह प्राइवेट में पढ़ाते हैं, लेकिन अब सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारने के लिए शिवराज सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब सीएम राइज स्कूल खोल दिए हैं। जिसमें बच्चे फराटेदार इंग्लिश बोलेंगे। इस स्कूल में हिंदी के साथ ही इंग्लिश भी पढ़ाई जाएगी। वहीं गणित, अंग्रेजी ,समेत कठिन विषयों के प्रति टीचर रखे जाएंगे। वहीं प्रैक्टिकल लैब, कंप्यूटर लैब के साथ ही कई तरह की आधुनिक सुविधा स्कूल में मिलेगी।

google news

प्रदेश में खोले जायेंगे 275 स्कूल

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश भर में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। जिसमें अब बच्चों को हिंदी के साथ ही इंग्लिश भी सिखाई जाएगी। इतना ही नहीं बच्चों को प्रैक्टिकल लैब, कंप्यूटर लैब समेत कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा बच्चों का मानसिक और शैक्षणिक विकास प्राइवेट स्कूल के बच्चों से भी अधिक होगा। पहले चरण में प्रदेश में 275 स्कूल 17 जून से खोले जा रहे हैं। इन स्कूल के बच्चे अब प्राइवेट स्कूल के बच्चों से भी अच्छी फराटेदार इंग्लिश बोलेंगे।

जाने प्रदेशभर में कितने खुलेंगे स्कूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में एक लाख से अधिक स्कूलों को मर्ज कर 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों की शुरुआत पहले चरण में 17 जून से होगी ।जिसके तहत पहले 275 स्कूल खोले जा रहे हैं। हर जिले में 5 से 7 तक स्कूल खुलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन स्कूलों में बच्चों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं बच्चों का मानसिक विकास भी प्राइवेट स्कूल से अधिक होगा।

कक्षा 1 से 12 वीं तक लगेगी क्लास

बता दें कि राजगढ़ जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक एक स्कूल खोला जा रहा है। शिक्षकों की परीक्षा पहले ही शासन स्तर पर ली गई थी। शिक्षकों को इन स्कूल में पढ़ाने की अनुमति दी गई है ।बच्चों को केंद्रीय विद्यालय की तरह शिक्षा देने के उद्देश्य से इन स्कूलों की शुरुआत की जा रही है। दिल्ली में संचालित हो रहे स्कूलों को देखने के लिए प्रदेश की टीम भी पहुंची थी। बता दें कि इन स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक की क्लास लगाई जाएगी। इनमें बच्चों को प्राइवेट स्कूल से अधिक आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

google news