इस बेटी ने लॉकडाउन में बिना कोचिंग सीखी इंग्लिश, अब देश के 15 राज्यों के साथ विदेशी छात्र-छात्राओं को सिखा रही कोचिंग

अगर इंसान के मन में कुछ करने का जुनून हो तो पत्थर से भी पानी निकाल सकते है। ऐसे में अभी तक हमने कई युवाओं की सफलता की कहानी बताई है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी छात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बिना किसी की सहायता और कोचिंग के फराटेदार इंग्लिश बोलना सीख ली है। जिस छात्रा की हम बात कर रहे हैं वहां छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली है ।इस छात्रा ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ देश ही नहीं बल्कि विदेशी छात्रों को भी इंग्लिश की कोचिंग दे रही है। इनके संघर्ष की कहानी कैसी है देखते हैं।

google news

15 राज्य, 4 देश के छात्र ले रहे कोचिंग

इस समय कई युवा अपनी प्रतिभा और काबिलियत के बलबूते कई क्षेत्रों में सफलता हासिल कर रहे हैं ।अगर शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो ऐसे कई छात्र हैं जो सफलता हासिल करते जा रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के छोटे से गांव गणेशपुर की रहने वाली छात्रा आंचल यादव जोकि b.a. सेकंड ईयर की छात्रा है और किसान परिवार में पली-बढ़ी है। ग्रामीणों के साथ देश के 15 राज्यों के छात्रों और चार देश के छात्र को इंग्लिश की कोचिंग दे रही है। हालांकि खास बात यह है कि आंचल यादव ने इंग्लिश सीखने के लिए किसी कोचिंग संस्था का सहारा नहीं लिया है।

आंचल खुद से सिखी धाराप्रवाह इंग्लिश

इस समय देखा जाता है कि कई बच्चे हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते हैं, लेकिन अंग्रेजी का बढ़ते चलन को देखते हुए इंग्लिश कोचिंग में इंग्लिश सीखने जाते हैं। ऐसे में अब आंचल यादव जो की हिंदी मीडियम की स्टूडेंट है इसके बावजूद उन्होंने इंग्लिश में काफी मेहनत की तब कहीं जाकर उन्हें सफलता मिली है। आंचल यादव ने बताया कि वहां इंग्लिश में काफी कमजोर थी ।टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं कर पा रही थी। ऐसे में उन्होंने खुद से इंग्लिश सीखी है कोचिंग जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे ।किसान परिवार में पली आंचल यादव धाराप्रवाह इंग्लिश बोल और लिख पा रही है।

इन राज्यों के छात्रों को दे रही कोचिंग

बता दें कि आंचल यादव ने एक इंग्लिश कोचिंग का यूट्यूब चैनल शुरू किया। इसके माध्यम से लोग लगातार उनसे जुड़ने लगे और आज स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, आंध्रप्रदेश समेत 15 राज्यों के लोगों को वहां कोचिंग दे रही है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, दुबई समेत 4 देशों के छात्रों को भी इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स सिखा रही है। आंचल कई लोगों से फीस लेती है तो कुछ लोग आर्थिक स्थिति की वजह से कमजोर होते हैं ऐसे में उन्हें मुफ्त में इंग्लिश कोचिंग दे रही है।

google news

आंचल यादव की सफलता के बाद स्थानीय लोग और परिवार में काफी खुशी हैं। छोटे से गांव में पली-बढ़ी यह लड़कियां अब देश दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। आंचल की वजह से आज ग्रामीण बच्चे भी इंग्लिश बोल रहे हैं जो उनके भविष्य के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। आंचल यादव अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया में सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में बनी हुई है।