मध्यप्रदेश में महंगाई से हाहाकार: पेट्रोल के बाद फल और सब्जियों ने बिगाड़ा आम व्यक्ति का बजट, जानिए ताजा भाव

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल कीमत लगातार बढ़ने के साथ ही अब रोजमर्रा में काम आने वाली चीजों के भी दाम बढ़ रहे हैं। सब्जी फल के भाव भी अब लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से आम व्यक्ति का घर का बजट बिगड़ गया है। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी सता रही है, तो वहीं दूसरी और लगातार सब्जी और पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ रहे हैं। इसी बीच अगर बात करें तो नींबू जो नवरात्रि में लोगों का जायका बिगाड़ रहा है। नवरात्रि में लोगों को नींबू सबसे अधिक लगते हैं लेकिन इसके दाम अब 250 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है।

google news

इस जिले में आसमान छू रही हरी सब्जियां

बता दें कि इस समय खाने पीने की चीजों से लेकर लौकी, मिर्च, टमाटर ,मूली, जैसी सब्जियां लोगों के बजट से बाहर हो गई है। इनके भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बात अगर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की करें तो यहां पर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। हरी सब्जी खरीदने में भी लोग सोच रहे हैं क्योंकि भिंडी के दाम 80 रुपये, टमाटर 40 रुपये, प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे है। नींबू की बात करें तो इस समय 220 रुपये से लेकर 250 रुपये किलो में मिल रहे हैं। वहीं हरी मिर्ची, भिंडी, लौकी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

जानिए किस सब्जी के कितने हुए दाम

मंदसौर जिले की बात करें तो यहां पर लगातार हरी सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं जिनमें आलू 20 से 25 रुपये, प्याज 15 से 20 रुपये, टमाटर 30 से 40 रुपये, नींबू 220 से 250 रुपये, लौकी 30 से 40 रुपये, गोभी 60, करेला 70, परवल 60 से 80 रुपये, प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। इसी तरह लगातार हरी सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे व्यक्ति हरी सब्जियों को छोड़कर जैसे तैसे गुजारा करने में लगा है।

एक तरफ तो महंगाई लगातार आम व्यक्ति को परेशान करती जा रही है, लेकिन हरी सब्जी लोगों का घर का बजट बिगाड़ रही है। एक समय था जहां टमाटर 10 रुपये किलो मिला करते थे, लेकिन अब टमाटर के भाव 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं। वहीं भिंडी 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि एक तरफ तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं दूसरी तरफ खाने पीने की चीजें बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच आम व्यक्ति काफी परेशान है ऐसे में सरकार महंगाई कम करने के लिए किस तरह के कदम उठाती है।

google news