मध्यप्रदेश के पानीपुरी शौकीनों की बल्ले बल्ले, इस शहर में ये पिता 17 अगस्त को फ्री खिलाएंगे पानीपुरी

मध्यप्रदेश में पानीपूरी खाने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल राजधानी भोपाल में अब 17 अगस्त को भरपूर पानीपूरी खाने का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का पैसा नहीं देना पड़ेगा, बल्कि एक पिता के द्वारा अपनी बेटी की वर्षगांठ पर शहर वासियों को यह तोहफा दिया जा रहा है। उनका मानना है कि बेटी कभी भी एक पिता के लिए बोझ नहीं है, बल्कि वरदान होती है। इसके लिए उन्होंने बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाया है।

google news

अंचल गुप्ता ने कोलरवासियों को भेजा आमंत्रण पत्र

दरअसल आमंत्रण पत्र कोलार वासियों को भेजकर बेटी के जन्म उत्सव की खुशी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। राजधानी भोपाल के उपनगर कोलार में आशीर्वाद कॉलोनी के निवासी अंचल गुप्ता के द्वारा इस पहल को शुरू किया गया है। उनका मानना है कि बेटियां कभी भी बोझ नहीं होती है। अंचल गुप्ता कोलार मुख्य मार्ग बंजारी पर पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। उनका कहना है कि आधुनिक जमाने में भी समाज में कुछ ऐसे ही लोग हैं जो बेटियों को बोझ समझते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य बेटी बचाओ का संदेश देना ही है।

बेटी के जन्मदिन पर खिलाएंगे इतनी पानीपुरी

अंचल गुप्ता ने बताया कि उनके यहां पिछले साल एक बेटी ने जन्म लिया। इसकी खुशी में उन्होंने शहर के लोगों को 51000 पानीपुरी खिलाई। 17 अगस्त को उनकी बेटी का जन्मदिन है ऐसे मौके पर उन्होंने इस तरह की अनोखी पहल शुरू की गई है वहां अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर 10 लाख 1000 पानीपुरी फ्री में खिलाएंगे। इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां भी शुरू की है। सामाजिक बदलाव लाने के लिए बेटी होने की खुशी में यह दावा पेश कर रहे हैं।

इस जगह लगाए जाएंगे 32 स्टॉल

अंचल गुप्ता ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर खुशी जताते हुए निशुल्क पानीपुरी खिलाने की अनोखी पहल शुरू करते हो समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उदाहरण पेश कर दिया है। इस पहल की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। इस बार अंचल गुप्ता पूरे 32 स्टॉल लगाकर लोगों को फ्री में पानी पुरी खिलाएंगे तो उनके इंस्टॉल कर दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पानीपुरी फ्री में खा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बाकायदा कार्ड भी छपवाएं। कोलार क्षेत्र में घर-घर यह कार्ड बांटे भी जा रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी निशुल्क पानी पूरी पानी की सूचना प्रदान की गई है।

google news