बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, टीम में हुए यह बड़े बदलाव!

खेल : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाना है।

google news

दरअसल, सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी मात्र 36 रन ही बनाए थे। जिसके बाद दुनिया भर से क्रिकेट के चाहने वालों ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना भी की थी।

वहीं टीम के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए
दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए चार बदलाव किए गए हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल और चोटिल मोहम्मद शमी की जगह पर मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की वापसी हुई हैं।

google news

टीम सिलेक्टर्स ने बल्लेबाजी के लिहाज से इस बार के एल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में हनुमान विहारी पर अपना भरोसा जताया है। के एल राहुल को सम्मिलित कर लेते तो मयंक अग्रवाल के साथ के एल राहुल ओपन कर लेते औऱ शुभमन गिल मध्यक्रम में आकर संतुलन बना देते, किन्तु टीम मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया। वहीं बोलिंग में नवदीप सैनी को शामिल न करते हुए मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।

इस प्रकार है टीम इंडिया
1-मयंक अग्रवाल 2- शुभमन गिल 3- चेतेश्वर पुजारा 4- आजिंक्य रहाणे 5- हनुम्मा विहारी 6- रविन्द्र जडेजा 7- ऋषभ पंत- विकेटकीपर 8- आर अश्विन 9- उमेश यादव 10- जसप्रीत बुमराह 11- मोहम्मद सिराज