पीएम मोदी ने “परीक्षा पर चर्चा” में बताये सफलता के राज, विद्यार्थियों और उनके परिजनों को दिया ये गुरु मंत्र

देश के लोगों से मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने पेरेंट्स और स्टूडेंट को संबोधित करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए इसके साथ उन्होंने स्टूडेंट के सवालों के जवाब देते हुए उन्हें परीक्षा की तैयारी के तनाव से दूर रहकर अच्छी तरह से पढ़ाई करने के साथ ही शिक्षित होने के लिए हौंसला दिया है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल से वर्चुअली तरीके से शामिल हुए।

google news

“परीक्षा पर चर्चा” में बताये सफलता के राज

पीएम नरेंद्र मोदी देश और प्रदेश की जनता से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत मन की बात साझा करते रहते है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स से “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम को संबोधित किया है । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहे और स्टूडेंट के सवालों के जवाब देते हुए उन्हें परीक्षा के समय तनाव से दूर रहकर पढ़ाई करने और शिक्षित बनने के लिए हौंसला दिया है। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, नमो एप, यूट्यूब, ट्विटर समेत कई सोशल प्लेटफॉर्म पर किया गया है।

बता दें कि यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के लाल कटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल से शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक स्पेशल जनरेशन के हो। इस दौर में कंपटीशन ज्यादा है और अवसर बहुत कम है। स्टूडेंट्स से पीएम मोदी ने कहा कि आपको वही करना चाहिए जिसमें आपको खुशी मिलती है ऐसा करने से आप को अधिकतम सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा मोटिवेशन के लिए कोई फार्मूला या इंजेक्शन नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप खुद को पहचानो और आगे बढ़ते रहो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद पैरेंट्स और टीचर्स से कहा आप अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए बच्चों पर प्रेशर ना डाले बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने दें। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव से रूप दूर रहने की सलाह दी थी।

google news