मध्यप्रदेश में में गरमाई गाय पर राजनीति, बछड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लिखा ये भावुक खत!, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नजदीक सांवेर में पिछले दिनों पेडमी ग्राम में गायों के शव मिलने के बाद अब राजनीति गरमा गई है। इसको लेकर कांग्रेसी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शनिवार को कांग्रेस ने गौमाता और बछड़े को लेकर एक रैली निकाली है। कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में नेहरू प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकालकर पहुंचे और शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस ने बछड़े की तरफ से महात्मा गांधी जी को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने लिखा मेरी माता बिना दाना खाना पानी और बिना स्वास्थ्य सेवाओं के भूखी प्यासी और बीमारी से तड़प तड़प कर दम तोड़ने को मजबूर है हमें बचा लीजिए।

google news

दरअसल बीते दिनों इंदौर के सांवेर के नजदीक ग्राम पेडमी में कई गायों के लावारिस हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया था। अब इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी सरकार को कुशासन बताते हुए नेहरू प्रतिमा से लेकर गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर सज्जन सिंह वर्मा का कहना था कि प्रदेश के कई जिलों में लगातार गौ हत्या बढ़ रही है इसके लिए सरकार कुछ भी ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।

वहीं इस दौरान विधायक जीतू पटवारी ने भी शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गायों की रखरखाव की व्यवस्था को लेकर 25 रुपये प्रति गाय करने की आवश्यकता है और इसी के साथ सामाजिक संस्थाओं को भी हमारी गौ माता के संरक्षण को लेकर आगे आने की आवश्यकता है।

भाजपा के लोग कर रहे गाय की तस्करी

इंदौर में कांग्रेस की रैली में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला देपालपुर से विधायक विशाल पटेल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए और कहा कि इन्हें गायों की कोई फिक्र नहीं है। वहीं कांग्रेस ने तो यह कह दिया कि जो आवारा गाय होती है उनके गौशाला में भेजने की जगह भाजपा के लोग उनकी तस्करी कर रहे हैं।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *