मध्यप्रदेश में औंधे मुंह गिरी मूंगफली तेल और कपास्या खली की कीमत, 8 से 10 मंडियों में नए कपास का श्रीगणेश होने से हुई गिरावट

मध्यप्रदेश में एक तरफ आम जनता को 1 सितंबर से कई चीजों की कीमतों में बदलाव होने की वजह से बड़ा झटका लगा है, लेकिन दूसरी और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। वहीं खुले दूध की कीमत में 4 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन मध्य प्रदेश की मंडियों में नए कपास का श्रीगणेश होने से कपास्या खली और मूंगफली की भरमार होने से मूंगफली तेल में गिरावट देखने को मिली है। इसकी वजह से एक तरफ जहां आम जनता को दूसरी चीजों की वजह से झटका लगा है तो कहीं ना कहीं कपास्या खली की कीमत और मूंगफली तेल में गिरावट होने की वजह से राहत भी मिली है।

google news

8 से 10 मंडियों में नए कपास की भरमार आवक

मध्य प्रदेश की 8 से 10 मंडियों में नए कपास की आवक भरमार तरीके से हो रही है। जिसके चलते अब पुराने कपास में बिकवाली बढ़ने से इसके भाव में गिरावट देखने को मिल गई है। पुराने कपासिया में करीब 100 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी देखी गई। पुराने कपासिया का स्टाक मध्यप्रदेश में अच्छी मात्रा में रहा है। इधर कपास्या खली में करीब 75 रुपए प्रति बोरी की गिरावट देखने को मिली है। इस सप्ताह में देश के अन्य राज्य से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान ,पंजाब, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी नए कपास की आवक बढ़ गई है जिसकी वजह से करीब 10000 गांठ का आवक हो रही है।

एक तरफ कपास्या हो जाने की वजह से खली के दाम भी गिर गए। इसी सप्ताह में धूप खिली रही तो आवक बढ़कर करीब 25000 गांठ तक पहुंच जाएगी ।लिहाजा अब कपासिया वा कपास्या खली में मंदी आने की संभावना जताई जा रही है। कपासिया के दलाल लक्ष्मण कुमार अग्रवाल द्वारा नए कपासिया का मुहूर्त सौदा कर दिया गया है जिसमें बेच पाल जयेश पाटन, कुक्षी राजू ,पाटीदार और खरीददार श्रीराम आयल मिल इंदौर के नितिन गोयल को मुहूर्त सौदा में 3261 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर एक मोटर बेची गई है।

जानिए इन जिलों में कपस्या खली के भाव

इंदौर की अगर बात करें तो बिना टैक्स के भाव 2100, देवास 2100, उज्जैन 2100 और खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075 रुपए 60 किलो की भर्ती की कपास्या खली की है। इसी तरह दूसरी तरफ मूंगफली तेल में भी ऊंचे दामों पर ग्राहक की का सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से पांच तेल की कीमतों में आ रही जोरदार गिरावट के बाद अब टीम से कम हो गई है। 2 दिन में मूंगफली तेल इंदौर में 20 रुपए प्रति 10 किलो तक टूट गया है, जबकि मूंगफली तेल इंदौर में बुधवार को घटकर 1670 से 1680 रुपए और सोयाबीन तेल इंदौर 1215 से 1220 रुपए प्रति 10 किलो रह गया है।

google news