देश में कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, मध्यप्रदेश में फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए इन शहरों के हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। यहीं आलम है कि अब देश भर में भी पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार सातवें आसमान पर पहुंचने की कवायद में है। अगर रविवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें तो थोड़ा उछाल जरूर देखने को मिला है। शनिवार को जहां पेट्रोल की कीमत 109.63 रुपए प्रति लीटर थी तो वहीं रविवार को बढ़कर 109.70 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यानी कि पेट्रोल की कीमत में 0.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं डीजल की बात करें तो 0.08 की वृद्धि हुई है। पेट्रोल की कीमत 94.89 रुपए पर पहुंच गया है।

google news

कच्चे तेल की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों पहले जहां कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन एक बार फिर कच्चे तेलों की कीमतों में उछाल आने की वजह से अब पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में खासा बदलाव नजर नहीं आया है, लेकिन ऐसे कई शहर है जहां पर कुछ पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल डीजल की कीमतों में देखने को मिली है।

इन शहरों में आया पेट्रोल की कीमतों में बदलाव

मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल की कीमतों में कुछ बदलाव जरूर नजर आया है। कहीं पर पेट्रोल 108 रुपए लीटर बिक रहा है तो कहीं पर पेट्रोल की कीमतों में 111 रुपए से अधिक है। मंदसौर, मंडला, कटनी, होशंगाबाद, हरदा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सागर, उमरिया, बैतूल में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल और शिवपुरी में रविवार को पेट्रोल 111 रुपए से अधिक की कीमत में बिक रहा है। यानी कि सीधा असर अब कच्चे तेल में उछाल आने से पेट्रोल डीजल की कीमतों में आग लगी हुई।

जानिए इंदौर समेत इन शहरों की कीमत

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें जैसे कि सतना, सिवनी, शिवपुरी, पन्ना, नीमच ,मंडला ,डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बड़वानी, उमरिया, अलीराजपुर की तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर के आसपास है, जबकि सागर, रतलाम, रायसेन, सिंगरौली, विदिशा, नरसिंहपुर, मुरैना, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, देवास, भोपाल और अशोक नगर में रविवार को पेट्रोल की कीमत 108 रुपए प्रति लीटर है। दमोह, दतिया, धार, गुना, हरदा, भिंड, बैतूल, आगर मालवा, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, राजगढ़, उज्जैन में रविवार को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 109 रुपए के आसपास रही है।

google news