एसबीआई ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, 15 जुलाई से महंगे कर दिए सभी लोन, जानिए कितना लगेगा ब्याज

अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको बैंक की तरफ से बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से लोन महंगे कर दिए गए हैं। महंगाई के इस दौर में एसबीआई ग्राहकों के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। गुरुवार को एसबीआई ने एक बार फिर एमसीएलआर में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। एसबीआई के इस तरह लिए गए फैसले की वजह से ऑटो लोन, होम लोन के अलावा पर्सनल लोन भी महंगा हो गया है। इसकी जानकारी एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। जिसमें 15 जुलाई यानी शुक्रवार से लोन पर नई ब्याज दरें लागू हो जाएगी।

google news

15 जून से लागू हो गई नई दरें

दरअसल एक तरफ लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से लोन पर ब्याज भी बढ़ा दिया गया है। बीते महीने की बात करें तो भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दरों में बढ़ोतरी की थी जिसकी वजह से अब इन बैंकों के द्वारा लोन के ब्याज में बढ़ोतरी की है। बीते महीने ही ब्याज दरों में भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से बढ़ोतरी की गई थी जो कि अब 15 जून से लागू की जा रही है ।एसबीआई ने इस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें अब मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स या 0.50 की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

इतने प्रतिशत तक हो गई बढ़ोतरी

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको काफी बड़ा झटका लगा है ।1 महीने और 3 महीने के लोन पर एमसीएलआर दर 7.05 फ़ीसदी से बढ़ाकर 7.1 5% हो गई है। वहीं 6 माह की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर दर 7.35% से बढ़ाकर 7.45 फीसदी कर दी गई है। 1 साल के लिए अगर आप लोन लेते हैं तो 7.4 फ़ीसदी से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत और 2 साल की अवधि के लिए 7.7% से बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दी गई है।

एक तरफ महंगाई बढ़ गई है। दूसरी तरफ सरकार ने लोन लेने वालों को झटका दे दिया। अब लोन के ब्याज में बढ़ोतरी कर दी गई है ।जिसकी वजह से आम जनता को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा ।अगर आप कोई होम लोन पर्सनल लोन या फिर कोई वाहनों पर लोन लेता है तो वहां महंगा पड़ने वाला है।

google news