शिवराज सरकार ने 3 लाख से अधिक किसानों को दी राहत, खाते में एक क्लिक पर ट्रांफसर किए 1641 करोड़ रुपये, इन्हें मिला लाभ

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किसानों के गेहूं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। इसके साथ ही अब सरकार के द्वारा किसानों से खरीदे गए गेहूं और सरसों का भुगतान किया जा रहा है। सरकार के द्वारा अब तक 3 लाख 77 हजार किसानों के खाते में 1641 करोड रुपए ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है। हालांकि इस साल ज्यादा किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं बेचे हैं, लेकिन पंजीयन किसानों ने करवा चुके हैं। वहीं कुछ दिनों में सरसों और गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर बंद होने वाली है अभी तक जिन किसानों ने गेहूं भेजे हैं उनकी फसल का भुगतान भी किया जा रहा है।

google news

1641 किसानों के खातें में ट्रांसफर किए रुपये

दरअसल शिवराज सरकार के द्वारा इस बार गेहूं के समर्थन मूल्य 2015 तय किया गया था, लेकिन बाहरी मंडी में किसानों को 2100 से 2500 तक का भाव मिल रहा था। ऐसे में किसान सरकारी गेहूं पार्जन केंद्र पर फसल लेकर नहीं पहुंचे और बाहरी मंडी में ही व्यापारियों को गेहूं बेचे हैं। वहीं जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचे हैं उनके पैसे खाते में आना शुरू हो गए हैं। सरकार के द्वारा अभी तक तीन लाख 77 हजार रुपए किसानों के खाते में 1641 करोड रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है।

इस मामले में अहमद किदवई ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में बुधवार तक 31 लाख 46 हजार 96 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है जिनमें 377278 किसानों को 1641 करोड 700000 खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन किसानों को फसल का भुगतान खाते में जमा की जा रही है। इससे पहले किसानों का खाता आधार से लिंक करवाने के लिए उन्हें निर्देशित किया था।

वहीं चना मसूर सरसों गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने वाले किसानों को 1 सप्ताह के अंदर उनके खाते में सभी भुगतान किया जाएगा। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी कहा है कि चने की फसल भी खरीदी कर 31 मई तक होगी। बता दें कि 27 अप्रैल को 1 दिन में 278825 मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया जिसमें 29681 किसानों को 543 करोड 700000 की राशि का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है।

google news