मध्यप्रदेश के बेरोजगारों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, होगी एक लाख पदों पर सरकारी भर्ती, जाने डिटेल

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए प्रयास कर रही है ऐसे में कुछ समय पहले ही सरकार द्वारा घोषणा की जा चुकी है कि युवाओं को नौकरी देने को लेकर कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है। ऐसे में हाल ही में प्रदेश में होने वाली 100000 सरकारी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर योजनाएं बनाई जा रही है जल्द ही कई चरणों में इन रिक्त पद पर भर्ती की जानी है।

google news

गौरतलब है कि लंबे समय से प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही है ऐसे में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है उन्होंने 100000 सरकारी भर्ती की घोषणा करते हुए काफी हद तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। बता दें कि इस भर्ती को लेकर रोडमैप भी तैयार कर लिए गए हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए खुला पिटारा

मध्य प्रदेश सरकार ने प्लान बनाया है कि 1 से 50 तक के रिक्त पदों की एक साथ ही भर्ती की जाएगी। यदि संख्या इससे ज्यादा होती है तो दो और फिर तीन चरणों में रिक्त पदों को भरने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 में विधानसभा चुनाव भी होना है ऐसे में सीएम शिवराज का यह मास्टर स्ट्रोक कहीं ना कहीं उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्योंकि बहुत से सेक्टर ऐसे हैं जहां पर खाली पड़े पदों के कारण संपूर्ण रूप से काम भी नहीं हो पा रहा है जिन्हें पिछले लंबे समय से बढ़ने के लिए कवायद चल रही है लेकिन अभी तक उन पदों को भरा नहीं जा सका है। ऐसे में प्रदेश की शिवराज सरकार ने 100000 सरकारी पदों पर भर्ती का ऐलान करने के साथ ही युवाओं को काफी खुश कर दिया है। हालांकि अब देखना होगा कि इन पदों पर भर्ती कब से चालू होती है।

google news