मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया बोनस का तोहफा, 22 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में ट्रांसफर किए इतने करोड़ रुपये

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी भोपाल में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के 26 जिलों में स्थित 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित के निर्णय की प्रक्रिया का शुभारंभ रिमोट के माध्यम से किया है। इसके साथ ही 22 लाख तेंदूपत्ता तोड़ने वाले गरीबों के खाते में 125 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की है। बता दें कि हर साल गरीबों के द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ने का काम किया जाता है तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद इन गरीबों को खाते में हर साल शिवराज सरकार के द्वारा राशि का ट्रांसफर किया जाता है। इस बार भी इन्हें सरकार की तरफ से लाभान्वित किया गया है।

google news

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि गांव में रहने वाले किसान भाइयों को प्राकृतिक आपदा होने पर उन्हें पर्याप्त मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा ।वहीं 1 ग्राम प्रोग्राम बन जाने से उनके जमीन और उसके खाते भी बनाए जाएंगे। वहीं नामांतरण खसरा नक्शा किश्तबंदी होगी। उन्होंने कहा कि उन 90 जनजाति ब्लॉक में राशन की गाड़ी भेजी गई है जिससे कई जगहों पर गरीबों को राशन बांटा जा रहा है।

अमित शाह ने कहीं ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया जाएगा । यह जमीन और जंगल आपके सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार एक क्रांतिकारी कदम है। वहीं जंगल बदलने की प्रक्रिया ग्राम सभा करेगी। मध्यप्रदेश में अपने बनवासी भाई बहनों को जंगल सौंपने का काम किया है वन विभाग केवल सहयोग करने का काम करेगा। वहीं इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि देश में पहली बार है कि सरकार ने आदिवासियों को जंगल का मालिक बना दिया यहां शिवराज सरकार की एक अनुकरणीय पहल है।