सोनी टीवी ने दर्शकों को दी ये बड़ी खुशखबरी, अब ‘द कपिल शर्मा शो’ की जगह ये पुराना मशहूर शो होगा शुरू
सोनी टीवी का फेमस ‘द कपिल शर्मा शो के दर्शकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल जल्द कपिल शर्मा शो को बंद किया जा रहा है। इस खबर के बाद कपिल शर्मा के शो को देखने वाले प्रशंसक काफी परेशान हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा कुछ दिनों के लिए यूएस दौरे पर जा रहे हैं जिसकी वजह से एपिसोड शूट करने में उन्हें परेशानी आ रही है। इस वजह से इस शो को कुछ दिनों के लिए मेकर्स द्वारा बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
दरअसल इस बीच बुूधवार को सोनी टीवी ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडिल पर एक जानकारी दी है। जिससे देखने के बाद दर्शकों को काफी खुशी हो रही है। सोनी ने बताया कि एक पुराने शो की वापसी हो रही है। सोनी टीवी ने New Show Alert लिखकर जानकारी दी है कि सोनी का पुराना और मशहूर शो India’s Laughter Champion Coming Soon. यानी यह शो दोबारा से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है। इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुराना मशहूर शो India’s Laughter Champion को सोनी टीवी पर ‘द कपील शर्मा’ के समय पर टेलीकास्ट किया जायेगा, लेकिन यह शो कब शुरू होगा इसकी तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है।
जल्द बंद होगा कपिल शर्मा शो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो को काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है। यह सोनी टीवी का सबसे पसंदीदा शो है। और इसे लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन कुछ दिनों के लिए इस शो को बंद करने वाली खबर ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कपिल शर्मा जून के महीने में कुछ दिनों के लिए यूएस दौरे पर जा रहे हैं। जिसके कारण शो के एपिसोड शूट करने में परेशानी आ रही है। इसीलिए उन्होंने इस शो को बंद करने का फैसला किया है।
फैंस में नजर आ रही निराशा
‘द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने इस दौरान ब्रेक लेने का फैसला लिया है। हालांकि लोगों का मनोरंजन करने के लिए पुराने एपिसोड चलते रहेंगे। हालांकि शनिवार और रविवार को ‘द कपिल शर्मा शो का एपिसोड दिखाया जाता है, लेकिन जब एपिसोड बंद हो जाएंगे तो इस शो के फैंस को काफी परेशान होना पड़ सकता है और इसके लिए उनमें निराशा भी नजर आ रही है।
गौरतलब है कि जनवरी 2021 में भी कपिल शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो से ब्रेक लिया था। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने 6 महीने बाद जून में फिर से कपिल शर्मा शो शुरू किया था, लेकिन एक बार फिर कपिल शर्मा यूएस दौरे पर जा रहे हैं जिसकी वजह से फैंस में काफी निराशा देखी जा रही है।