मध्यप्रदेश के इस शहर की बदलने जा रही सूरत, जल्द इंदौर-भोपाल समेत इन शहरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हवाई पट्टी के विस्तार के लिए तैयारी की जा रही है। इस मामले में रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला का बयान सामने आया है, जिसमें उनकी सार्थक पहल से इंदौर, भोपाल, नई दिल्ली और मुंबई के लिए रीवा से सीधी फ्लाइट की सेवा शुरू हो सकती है। जिसके लिए चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

google news

इस मामले में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा हवाई पट्टी के विस्तार के के साथ व्यवसायिक हवाई सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही नई दिल्ली, मुंबई, इंदौर, भोपाल के लिए रीवा से सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी। वहीं वर्तमान में चोरहटा हवाई पट्टी पर रनवे का विस्तार कार्य चल रहा है। जिससे 72 सीटर हवाई जहाज के उतरने और उड़ान भरने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि रीवा के हवाई पट्टी के विस्तार के लिए केंद्र की मोदी सरकार 80% शिवराज सरकार की तरफ से 20% की राशि दी जाएगी जिसमें चौराहा हवाई पट्टे का रनवे 2300 मीटर का तैयार करने पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही बाउंड्रीवाल, टर्मिनल और सड़क समेत अन्य निर्माण कार्य भी किए जाएंगे। वहीं आवश्यकता होने पर भूमि अर्जन की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी।

इन शहरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

बता दें कि रीवा से सीधी उड़ान शुरू करने पर काम किया जा रहा है जिससे रीवा शहर की उड़ाने नई दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर जा सकेगी। इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि हवाई पट्टी के विस्तार के लिए कार्य योजना तैयार कर सरकार को भेज दी गई है। अब इस पर भारतीय विमानपत्तन अथॉरिटी की टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा और आवश्यक जमीन देखकर इस पर हवाई पट्टी का काम शुरू होगा।

google news

पहले चरण में होगा इतने मीटर रनवे का विस्तार

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए भारतीय विमानपत्तन अथॉरिटी के प्रतिनिधि शिवम सिंह ने कहा कि हवाई पट्टी के पहले चरण में 1800 मीटर के रनवे का विस्तार होगा जिसमें चारों तरफ से 10 फुट ऊंची बाउंड्री वाल भी बनाई जाएगी।