MP: मध्य प्रदेश को नए एयरपोर्ट के रूप में मिली एक और सौगात, बड़ी संख्या में पहुंचेंगे विदेशी सैलानी

MP New Airport: नए साल में मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक शानदार खबर आई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) द्वारा मध्य प्रदेश को एक और हवाई अड्डे की सौगात दी गई है। मध्य प्रदेश को अपने 6वें हवाई अड्डे के रूप में विंध्य क्षेत्र के प्रमुख शहर रीवा हवाई अड्डे की सौगात मिली है। इस हवाई अड्डे के निर्माण और संचालन के लिए होने वाला संपूर्ण खर्च भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) द्वारा किया जाएगा। इस हवाई अड्डे की शुरुआत के बाद रीवा स्थित व्हाइट टाइगर सफारी देखने के लिए कई विदेशी सैलानी पहुंचेंगे जिससे इस क्षेत्र में भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी।

google news

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने वर्तमान में रीवा हवाई पट्टी को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। मास्टर प्लान के अंतर्गत रीवा में 1800 X 45 मीटर की हवाई पट्टी, टर्मिनल भवन, एप्रन, सर्विस भवन, कार पार्किंग, आइसोलेशन-बे, डीवीआर और बाउंड्री वॉल का काम किया जाएगा। वर्तमान में रीवा में अभी केवल हवाई पट्टी ही थी जिसे विकसित कर के हवाई अड्डे के रूप में बदल दिया जाएगा। निर्माण एजेंसी को वर्तमान में 50 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है और शेष 150 करोड़ रुपए की राशि बाद में दी जाएगी।

हवाई पट्टी बनेगी हवाई अड्डा

रीवा में बनने वाले प्रस्तावित हवाई अड्डे से एटीआर-72 जेसे विमान का संचालन हो सकेगा। जिसके लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है और राज्य सरकार द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पूर्ण करके दे दिया जाएगा। इस पूरे हवाई अड्डे के लिए राज्य शासन 290 एकड़ भूमि उपलब्ध कराकर देगा। वर्तमान में इस क्षेत्र के रहवासी जबलपुर, भोपाल और इलाहाबाद जाकर विमान में सफर करते हैं।

पूर्व मंत्री और विधायक कहते हैं कि रीवा की हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में बदलने का कार्य 2014 से चल रहा है। अब यह प्रोजेक्ट प्रारंभ हुआ है जिससे रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि का कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में रीवा हवाई पट्टी से 9 सीटर टैक्सी चलाई गई थी लेकिन इस हवाई पट्टी का रखरखाव नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया।

google news