पर्यटकों के लिए फिर गुलजार हुआ मध्यप्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बोटिंग और जंगल सफारी का मिलेगा रोमांच

3 महीने बाद पर्यटकों को नया रोमांच देने के लिए नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। सतपुरा टाइगर रिजर्व को एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। तवा रिसोर्ट से लेकर परसापानी तक बोट सफारी की व्यवस्था भी की गई है। जिला प्रशासन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहयोग से दे। आईलैंड टूर का इवेंट भी आयोजित किया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ. करण सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआरएल कृष्णमूर्ति ने पर्यटक और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सभा से परसापानी वोटिंग और परसापानी जोन में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया है।

google news

दिसंबर महीने में लैंड की सैर होगी शुरू

मध्य प्रदेश में मानसून के मौसम के बाद इन पर्यटक क्षेत्रों को बंद कर दिया जाता है, लेकिन एक बार फिर तवा रिसोर्ट और पर्यटन क्षेत्रों को खोल दिया गया है। ऐसे में मध्यप्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुल गया है। तवा से परससापानी की जल यात्रा में चूला चौका आईलैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा। पर्यटन टापू पर लैंडिंग और विभिन्न प्रजातियों की व्हाट्स और सन सेट के नजारे का अनुभव भी पर्यटक अब ले सकेंगे। कलेक्टर एसपी और फील्ड डायरेक्टर ने वोटिंग के दौरान टापू में रोककर प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन भी किया है। कलेक्टर ने कहा कि आईलैंड चूला चौका पर्यटकों को नया रोमांच भी प्रदान करेगा। आगामी दिसंबर महीने में पर्यटकों के लिए लैंड की सैर भी शुरू कर दी जाएगी।

जंगल सफारी में वन प्राणियों को देख सकेंगे

इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को कई अद्भुत दृश्य भी देखने को मिल जाएंगे । वहीं सतपुड़ा की गोद में तवा नदी के बीच का यह क्षेत्र काफी रोमांच और शांत और सुकून भरा अनुभव करवाता है। चारों ओर पानी के बीच निकले टापू प्राकृतिक का अनुभव छटा बिखेर रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद के तहत नर्मदापुरम को पर्यटन में नई पहचान भी मिल रही है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में तवा एक महत्वपूर्ण टूरिज्म क्षेत्र है। सैलानी तवा से परसापानी तक बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए परसापानी में जंगल सफारी का टाइगर लेपर्ड बायसन व अन्य प्राणियों को देख सकेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 जून से सैलानियों के लिए इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर इसे खोल दिया गया है। सुबह 6 बजे सारंगपुर तट पर सहायक संचालक संदेश माहेश्वरी ने फीता काटकर इसे खोला गया है। सैलानियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया है। वहीं सैलानियों को पौधारोपण भी भेंट किया है। भोपाल, हैदराबाद, पुणे से आए पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचे थे। जंगल सफारी के बाद पर्यटकों ने अनुभव बांटते हुए कहा सफारी के दौरान जंगल में स्वतंत्र वितरण करते हुए चील, गाय, मोर, चीतल, लेफट दिखाई दिए हैं।

google news