जुड़वा रिद्धि सिद्धि का अनोखे तरीखे से आगमन, भायल परिवार ने डीजे के साथ निकाला चल समारोह, देखें तस्वीरें
धार- कहते सौभाग्य के बाद घर में बेटी का आगमन होता है। धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत ग्राम कोण्डा में शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। भायल परिवार के घर में 2 जुड़वा बेटियों के जन्म पर परिवार के लोगों में खुशिया नहीं समाई और उन्होंने लाड़ली बेटियों के आगमन पर भव्य तरीके से स्वागत किया। इस दौरान गांव में चल समारोह निकाला गया जिसमें परिवार के लोग जमकर झूमते हुए नजर आए।
बता दें कि भायल परिवार में करीब 4 माह पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर उनके घर में दो जुड़वा बेटियों ने जन्म लिया था। गणेश चतुर्थी पर जन्मी इन बच्चियों के नाम भी रिद्धि सिद्धि के रूप में रखा गया था। इनके जन्म के बाद शनिवार को गृह प्रवेश का आयोजन हुआ जिसमें दोनो लाड़लियों के आगमन पर डीजे और बैंड बाजों के साथ नगर में चल समारोह निकाला गया। इस दौरान ऐसा लग रहा था मानों तैसे कोई बारात सड़क से गुजर रही है। इस एक झलक को देखने के लिए पूरी सड़क पर लोग जमा हो गए थे।
बताया जा रहा है कि 4 माह पहले इन बच्चियों के जन्म के बाद उनके नाना जी के यहां रखा गया था। शनिवार को दादाजी के घर लाने के दौरान उनका भव्य तरीके से चल समारोह निकाला गया। चल समारोह जेकल माता मंदिर से करीब 2 किलोमीटर तक निकाला गया। इस दौरान भायल परिवार के साथ ही उनके रिश्तेदार और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे जो डीजे और बैंड बाजों के साथ जमकर झूमते हुए नजर आए। इतना ही नहीं लाड़ली लक्ष्मीयों के स्वागत में जमकर फूलों की वर्षा की गई।
दरअसल जगदीश भायल इन दोनों बेटिया के दादा है और मयूर भायल पिता जिनकी अपनी बेटियों के आगमन पर खुशियां नही समाई जा रही थी। वहीं जगदीश ने अपने बेटे की बारात भी इसी अंदाज में निकाली थी। बताया जा रहा है कि इन्हें अपने बेटे की बारात बैलगाड़ी से निकाली थी। जब मयूर की बारात बैलगाड़ी से लेकर गए तो लोग इस देखकर हैरान रह गए थे, लेकिन उन्होंने पुराने जमाने की याद को फिर से ताजा कर दिया था, लेकिन पोतियों के आगमन पर उन्होंने डीजे ओर बैंडबाजों के साथ किया।