इंदौर की सड़कों पर बहता था सीवरेज का गंदा पानी, आज उसे ट्रीट कर किसानों से लेकर उद्योगपति को बेचा जाएगा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर देश में स्वच्छता के झंडे गाड़ चुका है। इसके बाद अब लगातार इंदौर नगर निगम छक्का लगाने की तैयारी में लगा हुआ है। एक समय आलम यह था जब जगह-जगह कचरे का ढेर मिल जाया करता था, लेकिन अब आलम यह है कि कचरा कहीं पर भी नजर नहीं आता है। एक समय था जब शहर की सड़कों पर जगह-जगह सीवरेज का गंदा पानी बहता था, लेकिन आज उसी पानी को ट्रीट करने के लिए 300 करोड़ के 10 एसटीपी बनाए हैं। अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी सप्लाई के लिए 100 किलोमीटर में लाइन बिछाई जा रही है। ट्रीट पानी के लिए अलग.अलग दरें लागू हुई है ।वहीं अब सीवरेज के गंदे पानी को ट्रीट करके किसानों से लेकर उद्योगपति को बेचा जाएगा।

google news

11 एसटीपी बनाए 12वें का काम जारी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक समय सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी बहता हुआ नजर आता था, लेकिन आज उसी सीवरेज के पानी का ट्रीट किया हुआ पानी किसानों से लेकर उद्योगपतियों को बेचा जाएगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर लाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। अब तक नागपुर और सूरत में ऐसी व्यवस्था है, लेकिन किसानों को पानी नहीं देते हुए फैक्ट्रियों में ऐसा पानी सप्लाई किया जाता रहा है। बीते कुछ सालों में निगम ने 300 करोड़ के 11 एसटीपी बना डाले और 12वीं का काम सिरपुर तालाब पर चल रहा है। ऐसे में इस पानी को वेस्टेज नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि किसानों और उद्योगपतियों को बेचा जाएगा।

दिसंबर तक पूरा होगा 12वीं एसटीपी का काम

नगर निगम के द्वारा सबसे पहले एसटीपी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम कबीर खेड़ी में शुरू हुआ था और उसके बाद फिर शहर के अलग-अलग इलाकों में एसटीपी बनाने का काम किया जा रहा है ।11वीं एसटीपी सीपी शेखर नगर, दयानंद नगर, सांवेर रोड ,आजाद नगर, पलासिया समेत कई स्थानों पर किया गया। शहर भर में इसके केंद्र सरकार के अलग-अलग प्रोजेक्ट से भी नगर निगम को खासी मदद मिली है। जिसके चलते काम तेजी से हो रहा है। निगम आयुक्त भोपाल के निर्देश पर अधिकारियों ने कई और जगह आने वाले दिनों में नए एसटीपी बनाने के लिए जगह ढूंढना शुरू कर दी है। वहीं दूसरी और बारहवीं का काम सिरपुर तालाब में किया जा रहा है ।दिसंबर तक यह काम पूरा हो सकता है।

अफसरों की मानें तो सीवरेज के गंदे पानी को एसटीपी की मदद से साफ किया जा रहा है। वहीं शालीमार टाउनशिप समय देवास नाका लसूडिया क्षेत्र की कई 10 सीटों के अलावा राउ क्षेत्र के सांसदों ने भी एसटीपी का पानी लेने के लिए आवेदन की है। इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी गई है।अफसरों की मानें तो मेघदूत उपवन समेत कई स्थानों पर बनाए गए हाइड्रेंट से कोई भी व्यक्ति टैंकर में पानी भरकर निशुल्क ले जा सकता है। तमाम लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है। वहीं इसका लाभ भी ले सकेंगे। कई सर्विस सेंटर को भी इसके लिए निगम ने अपनी ओर से जानकारी भेज दी है।

google news