घर बनाने वाले लोगों का सपना होगा चकनाचूर, 1 अप्रैल के बाद होगी परेशानी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

देश में खाने पीने की चीजों से लेकर हर प्रोडक्ट महंगे हो गए है। अगर आप घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो उसे इसी मार्च के महीने में पूरा करें, क्योंकि आने वाले महीने में आपकी जेब पर भार पड़ सकता है। मध्य प्रदेश की सरकार ने प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिसकी वजह से 1 अप्रैल के बाद प्रॉपर्टी के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके लिए सरकार ने 1 लाख 10 हजार ऐसे स्थान चुने है जहां पर प्रॉपर्टी के भाव बढ़ने वाले है।

google news

दरअसल मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल से लेकर खाने पीने की चीजें भी महंगी हो गई है। वहीं 1 अप्रैल प्रॉपर्टी के दाम भी बढ़ने वाले है जिसकी वजह से आम व्यक्तियों के घर खरीदने का सपना चकनाचूर हो जाएगा, क्योंकि शिवराज सरकार के द्वारा आने वाले महीने में प्रॉपर्टी के 25 फ़ीसदी रेट बढ़ाए जा रहे हैं। सरकार ने 1 लाख 10 हजार जगह चुनी है जिसमें 6 हजार प्रॉपर्टी ऐसी होगी जहां 5 से 25 फ़ीसदी तक की कीमत बढ़ाए जा रही हैं।

इन जिलो में बढ़ाई जा रही कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के द्वारा लंबे समय से इस पर विचार किया जा रहा था। आखिरकार गुरुवार को इस पर मुहर लगा दी गई है। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 4750 में से 745 लोकेशन चुनी है। वहीं राजधानी भोपाल में करीब 4113 लोकेशन पर प्रॉपर्टी की कीमत में 10 प्रतिशत से 25 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यानी कि 1 अप्रैल से यहां लोगों को प्रॉपर्टी खरीदना महंगा पड़ेगा।

वहीं केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने 2020 टी20 के लिए मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को गाइडलाइन तय कर दी गई है। जिसमें बोर्ड के अफसरों ने जानकारी देते हुए कहा जिन जमीन की कीमतें कम है। वहां पर रजिस्ट्री के शुल्क बढ़ाए जा रही है। हालांकि इस पर अभी तक बोर्ड ने किसी भी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन रजिस्ट्री ज्यादा दामों पर कराई जा सके इसके लिए कोलाहल प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ाई गई है।

google news