इंदौर रनवे पर विमान लैंड होते ही बंद हो गया इंजन, झटके के बाद 135 यात्रियों की अटक गई सांस, जानें क्या पूरा मामला

इंदौर के अंतरराष्ट्रीय देवी अहिल्या विमानतल पर बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जानकारी मिली है कि 11:00 बजे इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट लैंड होते ही अचानक इंजन बंद हो गया। जिसकी वजह से एक समय के लिए यात्रियों की सांसे थम गई । हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट बंद होने के इंजन में तकनीकी खराबी का हवाला दिया है। हालांकि इस दौरान फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की सांसे अटक गई थी। पायलट ने एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क किया जिसके बाद फ्लाइट को रनवे से पार्किंग एरिया तक लेकर आए रनवे क्लियर हुआ तब आने की अनुमति दी गई।

google news

विमान में सवार थे 135 यात्री

बता दें कि इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर रोजाना 70 से अधिक फ्लाइट उड़ान भरती है, लेकिन सोमवार रात 11:00 बजे अचानक इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर जैसे ही लैंड हुई। अचानक से इंजन बंद हो गया। इस दौरान फ्लाइट में 135 यात्री सवार थे। झटके से अचानक फ्लाइट बंद होने की वजह से विमान में बैठे सभी यात्री की सांसे थम गई थी। इसके बाद पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल स्टाफ को सूचना दी और मशीन की मदद से फ्लाइट को रनवे से पार्किंग एरिया तक ले जाया गया। हालांकि इस दौरान रनवे पूरी तरह से किलियर था गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह का हादसा नहीं हुआ।

जोरदार झटके के बाद घबरा गए थे यात्री

वहीं इस मामले में एयरलाइंस कंपनी ने अचानक फ्लाइट बंद होने का हवाला इंजन में तकनीकी खराबी होना बताया। गनीमत यह रही फ्लाइट रनवे पर लैंड होने के दौरान इंजन में खराबी आई अगर उड़ान के दौरान इस तरह से इंजन बंद हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल इस घटना के बाद देर तक इंदौर एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति निर्मित होती रही। वहीं यात्रियों ने बताया की उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं आई, लेकिन फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट के रनवे पर उत्तरी तो अचानक कुछ दूर दौड़ने के बाद जोरदार झटके लगे ।इसके बाद थोड़ी सांसे जरूर अटक गई थी, लेकिन बाद में प्लेन को मशीन की मदद से खींचकर पार्किंग एरिया में ले जाया गया।

इंडिगो दिल्ली फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हो जाने के बाद अचानक इंजन बंद हो गया था। इस दौरान करीब 20 मिनट तक यात्रियों को विमान में ही रुकना पड़ा था। फिलहाल एक बड़ा हादसा टल जाने से सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

google news