रूस-यूक्रेन युद्ध से चमकी किसानों की किस्मत, मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रहा डेढ़ गुना अधिक मुनाफा

मध्य प्रदेश के किसानों को इस साल गेहूं की फसल में काफी लाभ मिल रहा है। किसान अपने गेहूं की फसल समर्थन मूल्य पर ना बेच कर खुली मंडियों में व्यापारियों को बेच रहे हैं। इससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है, लेकिन इसके पीछे एक और सबसे बड़ी वजह यह है इस बार रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने की वजह से गेहूं का निर्यात नहीं हो पाया जिसका सीधा फायदा अब मालवा के गेहूं उत्पादक किसानों को मिल रहा है। इस बार बात करें तो पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना तक किसानों का मुनाफा बढ़ा है। वहीं शिवराज सरकार गेहूं निर्यात करने को लेकर कई नए कदम उठा रही है और निर्यात के इच्छुक व्यापारियों का सरकार निशुल्क पंजीयन भी करवा रही है।

google news

इस वजह से मिल रहा किसानों को अच्छा मुनाफा

दरअसल मध्य प्रदेश के सभी जिलों में इस बार किसानों की किस्मत चमक गई है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़े होने की वजह से गेहूं का निर्यात नहीं हो पा रहा है। ऐसे में गेहूं के दाम बढ़ गए हैं किसान अपने गेहूं को सरकार के गेहूं उपार्जन केंद्र पर नहीं बेचने की बजाय खुली मंडी में व्यापारियों को बेच रहे हैं जिससे उनको अच्छा खासा मुनाफा मिल रहा है। अगर सरकार द्वारा बात करें तो समर्थन मूल्य 2015 तय किया गया है, लेकिन बाहर गेहूं के दाम 2500 से लेकर 3000 तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में किसान समर्थन मूल्य में गेहूं ना बेचकर बाहरी मंडी में बेच रहे हैं।

मंदसौर कृषि मंडी सचिव जगदीश सिंह परमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़े होने की वजह से गेहूं निर्यात नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से किसानों का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना बड़ा है। जिसका फायदा अब इन किसानों को मिल रहा है। वहीं सरकार के द्वारा भी गेहूं के निर्यात को लेकर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

जाने कितना मिल रहा दाम

सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं 2015 प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन बाहरी मंडी में गेहूं की अच्छी क्वालिटी होने की वजह से 2200 रुपए से लेकर 2400 रुपये तक बिक रहा है। पिछले साल किसानों को जहां 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की लागत का लाभ मिल रहा था। वहीं अब उन्हें 900 से लेकर 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक का लाभ मिल रहा है। वहीं बात करें अगर शरबती गेहूं की तो 4400 रुपये प्रति क्विंटल तक के दाम किसानों को मिल रहे हैं।

google news