मध्यप्रदेश में औंधें मुंह गिरी सोने-चांदी की कीमत, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव
मानसून शुरू हो चुका है और ऐसे मौसम में हर किसी को सोना चांदी खरीदने कि काफी उत्सुकता बनी रहती है। हालांकि इस समय शादियों का सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सोना चांदी खरीद रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो इस समय वैश्वविक परिस्थितियों के चलते सोने चांदी के दामों में पिछले हफ्ते से कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 48430 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 50850 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।
सोने के दाम में भारी गिरावट
दरअसल सोना चांदी खरीदने वाले लोगों के लिए इससे अच्छा मौका नहीं है। शादी विवाह के सीजन के चलते सराफा बाजार में सोना चांदी की जमकर खरीदारी की जा रही है। अगर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। शनिवार को राजधानी भोपाल में सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार की बात करें तो 22 कैरेट सोना 48630 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बिका जबकि 24 कैरेट सोना 51060 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बिका है। इसी तरह शनिवार की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोने की कीमत 48430 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है।
चांदी के दामों में गिरावट
इसी तरह अगर हम बात करें राजधानी भोपाल के सराफा बाजार की तो यहां पर शुक्रवार को चांदी 66000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। जबकि शनिवार को 66000 रुपये के दाम पर बिक रही है। सोने चांदी के दाम में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
22 कैरेट सोने में होती है 91 प्रतिशत की शुद्धता
बता दें कि इस समय चांदी और सोने के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 कैरेट सोने में 9959 प्रतिशत शुद्धता होती है। वहीं 22 कैरेट में 91% शुद्धता तो वहीं 20 कैरेट में 9 परसेंट अन्य धातु जैसे जिंक, चांदी, तांबा मिलाकर जेबर तैयार किए जाते हैं, लेकिन 24 कैरेट का सोना शानदार होता है, क्योंकि इसके आभूषण नहीं बनते इसकी वजह से दुकानदार 22 कैरेट का सोना अपनी दुकान में बेचते है।
दरअसल ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल करते हैं। 24 कैरेट से ज्यादा का नहीं होता है। सोना जितनी ज्यादा कैरेट का होगा उतना ही शुद्ध माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुद्ध सोने की पहचान कैसे की जा सकती है। ISO द्वारा सोने की शुद्धता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी पहचान बहुत आसानी से की जा सकती है। 24 कैरेट के सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 18 कैरेट पर 750, 21 कैरेट पर 875 लिखा होता है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति आसानी से इसकी पहचान कर सकता है।